खाई में गिरी कार, सीआइएसएफ के सब इंस्पेक्टर समेत परिवार के छह लोगों की मौत

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

विकासनगर के त्यूणी में हुए एक सड़क हादसे में सीआइएसएफ के सब इंस्पेक्टर समेत छह लोगों की मौत हो गई है। ...

विकासनगर:- सीआइएसएफ के उप निरीक्षक, उनकी पत्नी और बच्चे समेत परिवार के छह सदस्यों की सड़क हादसे में मौत हो गई। देहरादून के सीमांत इलाके त्यूणी में उनका वाहन पांच सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया। रेस्क्यू टीम काफी मशक्कत के बाद शवों को खाई से निकाल पाई। उप निरीक्षक हाल ही में छुट्टी पर आए थे। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति औक दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। 

सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे त्यूणी मार्ग पर यह दुर्घटना हुई। सीआइएसएफ में उप निरीक्षक पवन नेगी (32) पुत्र तेग सिंह बानपुर गांव स्थित अपने घर से पत्नी, बच्चों और कुछ अन्य रिश्तेदारों के साथ विकासनगर के लिए चले। सभी एक ही कार में सवार थे। अभी वह लगभग एक किलोमीटर सफर ही तय कर पाए थे कि उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा समाई। गांव वालों की सूचना पर राजस्व पुलिस का दल मौके पर पहुंंचा, लेकिन खाई गहरी होने की वजह से रेस्क्यू में दिक्कतें आईं। आसपास के लोगों की मदद से शवों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया गया। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार लोग खाई में छिटके मिले।

हादसे में कार सवार दो बच्चों समेत सभी छह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों में पवन नेगी के साथ ही उनकी पत्नी रश्मि नेगी (26), बेटी इशिका (4) विवाहित बहन सुमन तोमर (33) भांजा आरभ तोमर (5)(निवासी धर्मावाला विकासनगर) और बुआ मूर्ति देवी (52) (निवासी ग्राम सैंज तहसील जुब्बल जिला शिमला हिमाचल) शामिल हैं। 

त्यूणी के तहसीलदार कृष्ण जोशी ने कार सवार सभी छह लोगों के मरने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि राजकीय अस्पताल त्यूणी में शवों का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। रिश्तेदार इन दिनों पवन के घर आए हुए थे, आज उन्हें महासू देवता के दर्शन के बाद विकासनगर आना था। पवन एक महीने पहले छुट्टी पर आया था, वर्तमान में वह नागपुर एयरपोर्ट पर तैनात था।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.