Rga news
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पिछले 24 घंटे के अंदर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दूसरी मुठभेड़ शुरू हो गई है।...
अनंतनाग:-जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने यहां 2 से 3 आतंकियों को घेरा हुआ है। बता दें कि पिछले 24 घंटे के अंदर अनंतनाग में ये दूसरी मुठभेड़ है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। इलाके में इनटरनेट सेवा को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है।
दरअसल, सुरक्षाबलों को अनंतनाग इलाके में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों और पुलिस की साझा टीमों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों को देखते ही आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में सेना का एक कैप्टन भी शहीद हो गया, जबकि एक मेजर समेत तीन सुरक्षाकर्मी गंभीर रुप से जख्मी हैं।
कश्मीर पर आतंकी हमले का खतरा
आतंकी एक बार फिर घाटी को दहलाने की फिराक में हैं। पाकिस्तान की तरफ में मिले इनपुट के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हमले की आशंका को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक आतंकी हाल ही में मारे गए अंसार गजावत उल हिंद का कमांडर जाकिर मूसा की हत्या का बदला लेना चाहते हैं।