टनकपुर में पुलिस जवानों ने किया योगाभ्यास

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज ब्यूरो तुलसी शर्मा 

टनकपुर पुलिस के जवानों ने कोतवाली परिसर में आयोजित योग शिविर में जमकर पसीना बहाया। रोहतक से आए योग समिति से जुड़े नरेन्द्र सिंह और समिति के स्थानीय अध्यक्ष लीलाधर पाण्डेय ने जवानों को योग के साथ विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया। उन्होंने कहा कि योग जवानों में स्फूर्ति पैदा करने का सशक्त माध्यम है। सुबह रोज योगाभ्यास करने से जवान दिन भर स्वयं को तरोजाता महशूस करेंगे और इससे अपनी ड्यूटी को भी आसानी से निभाएंगें। शिविर में सीओ आरएस रौतेला, कोतवाल अरुण कुमार वर्मा के अलावा पीएसी, आईआरबी, फायर सर्विस के जवान शामिल हुए। इधर सूर्योदय सेवा समिति के माध्यम से प्राकृतिक चिकित्सा शिविर सोमवार को भी जारी रहा। प्राकृतिक चिकित्सा का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। न्यूरो थेरेपिस्ट नवनीत जोशी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा से जुड़े नरेन्द्र सिंह एवं दीक्षा गुप्ता ने मड पैक, जल नेति, रबर से स्टीम बाथ, हिम बाथ, कुंजन क्रिया आदि का अभ्यास कराया।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.