संतों ने एक स्वर में कहा कि अयोध्या में ही बनेगा राममंदिर

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक में संतों ने एक स्वर में कहा कि अयोध्या में राममंदिर ही बनेगा और इसका निर्माण राम जन्म भूमि मंदिर न्यास की कराएगा। ...

हरिद्वार:- विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक में संतों ने एक स्वर में कहा कि अयोध्या में राममंदिर ही बनेगा और इसका निर्माण राम जन्म भूमि मंदिर न्यास की कराएगा। संतों ने इस मामले में उच्चतम न्यायालय से जल्द फैसला दिए जाने की मांग की। साथ ही नाराजगी जाहिर की कि कोर्ट के स्तर से बनाई गई समिति ने अब तक संतों से इस मामले में कोई राय नहीं ली। बैठक में अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण समेत आठ प्रस्ताव पारित किए गए।

बैठक के बाद विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने राम मंदिर मुद्दे पर हुई चर्चा के दौरान कहा कि परिषद का स्पष्ट मत है कि इस मसले पर कोर्ट का फैसला चाहे जो आए, पर अयोध्या में सिर्फ राममंदिर ही बनेगा। इसका निर्माण श्रीरामजन्मभूमि मंदिर न्यास ही कराएगा। उन्होंने मंदिर को लेकर अन्य सभी दावों को आपसी और घर की बात कह कर खारिज कर दिया। कहा कि अंतिम फैसला आने दीजिए, इन सभी को बातचीत से हल कर लिया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि दो दिवसीय बैठक में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कठोर कानून बनाने, समान नागरिक संहिता लागू करने, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाने, राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर कानून और दूसरे देशों से प्रताड़ि‍त हो भारत आए हिन्दुओं को देश की नागरिकता दिए जाने सहित आठ प्रस्तावों को आम सहमति से पारित किया गया। 

मार्गदर्शक मंडल के सदस्य जगद्गुरु द्वाराचार्य श्यामादेवाचार्य महाराज और विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पारित प्रस्तावों पर निर्णय के लिए सरकार को कोई समय सीमा नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद की गई कि वह जल्द से जल्द इन मामलों में निर्णय करेगी। अयोध्या में राममंदिर निर्माण मुद्दे पर बैठक में पारित प्रस्ताव की अधिकृत जानकारी उच्चतम न्यायालय को भी दी जाएगी।

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

- नदियों की तहलटी में जमा गाद को निकाल उसकी स्वाभाविक गहराई और प्रवाह को सुनिश्चित करना

- जेहादी अभियान से पीडि़त होकर बाहरी देशों से भारत आए लोगों नागरिकता प्रदान करना

- भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) स्कीम को पूरे देश में लागू करना

 - देश में समान जनसंख्या नीति लागू करना

- जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 और 35ए को तत्काल प्रभाव से समाप्त करना

- जम्मू-कश्मीर में विधानसभा क्षेत्रों का नए सिरे से परिसीमन  

- कश्मीरी हिन्दुओं का वहां सुरक्षित पुनर्वास करना

- देश में समान नागरिक संहिता लागू करना

- अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि मंदिर निर्माण की सभी बाधाओं को दूर करना   

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.