Jun
21
2019
By Naveen
![Naveen's picture Naveen's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-431-1558974689.jpg?itok=_MJER8HE)
RGA newsप्रतापगढ़(ब्यूरो चीफ)नवीन मिश्रा घटना थाना कंधी तहसील पट्टी जिला प्रतापगढ़ के अंतर्गत आने वाले गांव आनापुर बनी केे निवासी कमलेश वर्मा पर आरोप है कि इन्होंने गौ माता का चारों पैर तोड़ कर मरने के लिए छोड़ दिया था। जब यह बात विश्व हिंदू परिषद के सह मंत्री विमल सिंह को पता चला तो उन्होंने इस घटना के बारे में थाने को अवगत कराया किंतु आरोप है कि कमलेश वर्मा को पुलिस ने कुछ पैसा लेकर के छोड़ दिया।
News Category: