Rga news
मानसिक रूप से दिव्यांग ईसाद अली ने उड़ते विमान में अपनी सीट बेल्ट खोलकर विमान के गेट पर पहुंच गया और उसे खोलने का प्रयास करने लगा। इससे विमान में सवार अन्य यात्री सहम गए।...
भुवनेश्वर:-मानसिक रूप से दिव्यांग एक युवक के असहज व्यवहार के कारण रविवार को हैदराबाद से गुवाहाटी जा रहे इंडिगो के एक विमान की भुवनेश्वर में बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बताया जाता है कि मानसिक रूप से दिव्यांग ईसाद अली (20) उड़ते विमान में अपनी सीट बेल्ट खोलकर विमान के गेट पर पहुंच गया और उसे खोलने का प्रयास करने लगा। इससे विमान में सवार अन्य यात्री सहम गए।
इस विमान ने सुबह 4:50 बजे हैदराबाद से उड़ान भरी थी। इसके बाद ईसाद विमान के गेट को खोलने का प्रयास करने लगा। ईसाद के साथ उसके एक रिश्तेदार अब्दुल करीम भी यात्रा कर रहे थे। ईसाद को अब्दुल करीम ने कुछ यात्रियों की मदद से किसी तरह रोका गया। इसके बाद फ्लाइट को भुवनेश्वर ले जाया गया।
करीम ने क्रू मेंबर को बताया कि ईसाद घर जाने की जिद कर रह है। ऐसी स्थिति में उक्त विमान की सुबह लगभग 6:10 बजे भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इसके बाद ईसाद को एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया, जहां से उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इस घटना के कुछ देर बाद में इंडिगो विमान अपने गंतव्य के लिए सुबह 7:10 बजे रवाना हो गया और सुबह 8:30 बजे गुवाहाटी पहुंचा ।