Rga news
राजद नेता मनोज झा ने बिहार में एईएस से बच्चों की हुई मौत पर राज्यसभा में भी चर्चा का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव को लेकर आज सदन में चर्चा होगी।...
पटना:-बिहार में एक्यूट एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से हुई मौत का मुद्दा आज संसद में भी गूंजेगा। राजद नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में नोटिस देकर 24 जून को चर्चा की मांग की है। मनोज झा ने इस पर चर्चा के लिए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया है। इससे पहले शुक्रवार की सुबह बिहार में चमकी बुखार की वजह से हुई बच्चों की मौत को लेकर राज्यसभा में 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।
आपको बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर में 'चमकी बुखार' से 170 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई है। वहीं इस बीमारी से बच्चों की हुई मौत को लेकर राजद ने बिहार की नीतीश सरकार को आज घेरने उतरी है। आज राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है।
राजद के इस धरने के आयोजन में जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उपस्थित नहीं होंगे, वहीं तेजप्रताप की तरफ से भी इस धरने का नेतृत्व करने पर संशय है। तेजस्वी-तेजप्रताप के अलावा राजद के वरिष्ठ नेताओं के भी इस आयोजन में भाग लेने की, नेतृत्व करने की बात सामने नहीं आ रही है।