RGA News
भारतीय किसान यूनियन भानु ने मंगलवार को केंद्र सरकार से मांग की कि सरकार किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए अतिशीघ्र किसान आयोग का गठन करें जिसमें सभी सदस्य किसान ही रखे।...
मेरठ:- भारतीय किसान यूनियन भानु ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन के बाद केंद्र सरकार से मांग की। उन्होंने कहा सरकार किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए अतिशीघ्र किसान आयोग का गठन करें, जिसमें सभी सदस्य किसान ही रखे जाएं। यही नहीं आयोग का अध्यक्ष भी किसान ही होना चाहिए। उनका कहना है कि किसान आयोग ही देश के किसानों की फसल का दाम तय करेगा सरकार नहीं।
किसानों को मिले पेंशन
उनकी यह भी मांग है 60 साल की आयु पूरी करने के बाद 10000 प्रतिमाह हर किसान व मजदूर को जीवन यापन करने के लिए पेंशन दी जाए। दुर्घटना में मरने वाले किसान को एक करोड़ रुपए उसकी पत्नी व बच्चों को जीवन यापन करने के लिए दिए जाएं। उनकी यह भी मांग है कि देश के किसी भी प्रांत में पुलिस के सिपाही या अधिकारी शहीद हो जाते हैं तो उन्हें दो करोड़ रुपए दिए जाएं। सेना के जवान या अधिकारी जो देश की रक्षा में लगे रहते हैं, उनके शहीद हो जाने पर उनकी पत्नी व बच्चों को जीवन यापन करने के लिए 5 करोड रुपए की धनराशि प्रदान की जाए। किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान 10 दिन में करने, प्रदेश की टूटी हुई सड़कों को ठीक करने, देश के किसानों को 24 घंटे बिजली देने की मांग भी की है। कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन के बाद मेरठ मंडल के अध्यक्ष अमित प्रधान व जिला अध्यक्ष मेरठ पवन त्यागी के नेतृत्व में किसानों ने अपर नगर मजिस्ट्रेट अमिताभ यादव को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। इसके अलावा एक दूसरा ज्ञापन स्थानीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम भी यूनियन के पदाधिकारियों ने दिया है।