टावर कार से टकरायी समलेश्वरी एक्सप्रेस, तीन की मौत

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

ओडिशा के रायगड़ा जिले के सिंगापुर रोड और कुटागुड़ा रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार अपराह्न 4.30 बजे हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन टावर कार से टकराने से टावर कार पर सवार तीन रेल कर्मी वरिष्ठ अभियंता विद्युत सागर, तकनीशियन गौरी नायडू और सुरेश की मौत हो गई है। जबकि अन्य दो लोग घायल हो गये हैं। 

जांच टीम का गठन 

दुर्घटना के बाद समलेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में आग लग गई। समलेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन का फ्रंट गार्ड कम सामान वैन, एक सामान्य द्वितीय श्रेणी समेत कई कोच बेपटरी हो गई है। ट्रेन में कुल 148 यात्री सवार थे। सूचना मिलते ही ओडिशा फायर ब्रिगेड की टीम और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर राहत और बचाब कार्य में जुट गई है। विशाखापत्तनम से रेलवे के वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। रेलवे द्वारा इस मामले की जांच के लिए कोलकाता सेफ्टी आयुक्त की अगुआई में जांच टीम का गठन किया गया है। घटना के तुरंत बाद रेलवे द्वारा कार्रवाई करते हुये सिंगापुर रोड और कुटागुड़ा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया गया है। 

बड़ी लापरवाही 

टावर कार जब पटरी पर काम कर रही थी। उस समय में समलेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन को सिगनल कैसे दिया गया। यह रेलवे कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। रेल अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना में कोई भी रेलयात्री का हताहत नहीं हुआ है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.