![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News, ब्यूरो चीफ बदायूं
पुलिस ने चिता बुझाकर महिला की अधजली लाश को कब्जे में ले लिया।...
सिलहरी (बदायूं) : एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वहीं ससुरालियों ने मायके पक्ष को सूचना दिए बगैर शव की अंत्येष्टि शुरू कर दी। जानकारी पर पहुंचे मायके वालों ने हंगामा काटा और चिता से अधजली लाश निकाल ली। जानकारी पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची तो ससुरालीजन मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अधजला शव कब्जे में ले लिया है। वहीं पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
सिविल लाइन क्षेत्र गांव आमगांव निवासी रामबाबू पुत्र राजाबाबू सक्सेना की शादी दो साल पहले अलापुर के दियोरारा गांव निवासी मुंशी सक्सेना की बेटी लक्ष्मी के साथ हुई थी। परिजनों ने बताया कि लक्ष्मी के कोई संतान नहीं थी। वहीं पति दहेज में एक लाख रुपये समेत बाइक की मांग करता था। इसको लेकर अक्सर लक्ष्मी के साथ मारपीट की जाती थी। आरोप है कि मंगलवार को लक्ष्मी को पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। बाद में उसके शव को गांव की श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार को ले गए और चिता को आग भी लगा दी। कुछ गांव वालों की सूचना पर मायके वाले वहां पहुंचे तो आरोपित वहां से भाग निकले। मायके वालों ने चिता को बुझाकर शव निकाल लिया। मामले की जानकारी पर सिविल लाइंस पुलिस के साथ सीओ सिटी राघवेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए और परिजनों को समझाकर शव कब्जे में ले लिया। वहीं पति रामबाबू समेत सास व ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा लिखा गया है। वर्जन ::
मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नामजदों की तलाश की जा रही है। जल्द ही नामजदों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- अरविद सिंह, प्रभारी एसएचओ सिविल लाइंस