बीईओ पर अवैध वसूली का आरोप, शिक्षकों का हंगामा

Praveen Upadhayay's picture

RGA News, ब्यूरो चीफ बदायूं

बीईओ पर वसूली करने का आरोप लगाते हुए शिक्षकों ने हंगामा काटा।...

बदायूं : हमेशा विवादों में रहने वाले विकास क्षेत्र सहसवान के खंड शिक्षा अधिकारी सिद्दीक अहमद को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बीईओ पर अवैध वसूली करने के साथ ही अशोभनीय व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा काटा। इसके बाद डीएम को ज्ञापन सौंपकर जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

शासन से चेतावनी मिलने के बाद बीएसए के निर्देश पर बीईओ ने कौल्हाई स्थित बीआरसी पर शिक्षकों की बैठक बुलाई। उन्होंने शिक्षकों से दोपहर 12 बजे तक इंटीग्रेटेड लर्निग की सूचना ऑनलाइन अपडेट करने को कहा। शिक्षकों ने आपत्ति जताई कि महीनों से जो काम नहीं हो सका वह एक दम नहीं हो पाएगा। आरोप है कि इसके बाद बीईओ ने शौचालय निर्माण, कंपोजिट ग्रांट, इंसीरेटर निर्माण के अलावा जल्द ही वितरित की जाने वाली यूनिफार्म में कमीशन देने को कहा तो शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार ने आपत्ति जताई। आरोप है कि इस पर बीईओ ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। शिक्षकों को गुस्सा होता देख वह बीआरसी के पीछे के दरवाजे से निकल गए। मुजरिया थाने जाकर तहरीर दी गई। मुख्यालय पर भी सूचना दी गई। संघ के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। शिक्षकों से कहा कि अधिकारियों को सूचित करके जांच की मांग की गई है। 30 जून तक बीईओ को बीएसए कार्यालय संबद्ध नहीं किया जाता तो एक जुलाई से सहसवान के शिक्षक विद्यालय न खोलकर आंदोलन करेंगे। बताया कि बीईओ को कार्यालय ही संबद्ध रखना जरुरी है। विकास क्षेत्र आसफपुर में तैनाती के दौरान बीईओ का यूनिफार्म में अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ था व शिक्षिका से अभद्र व्यवहार का मामला भी लंबित है। जिला सहसंयोजक उदयवीर सिंह ने कहा कि अब बीईओ की अवैध वसूली नहीं चलेगी। शिक्षक बहुत सह चुके हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.