
RGA NEWS
चंपावत: (समाचार सेवा) चंपावत के अपर जिलाधिकारी (एडीएम) हेमंत कुमार वर्मा के इस्तीफा देने की चर्चा ने शनिवार को प्रशासनिक हलके में हलचल मचा दी। सरकारी कार को नाजरात में जमा करने के बाद एडीएम निजी वाहन से कलक्ट्रेट से निकल गए। इसके बाद से उनका मोबाइल फोन बंद चल रहा है। कहा जा रहा है कि चंपावत में हुए दो दिनी सतत विकास कार्यक्रम को लेकर कुछ संस्थाओं की ओर से दबाव डाले जाने से वह आहत और घोर मानसिक परेशानी में थे। इस वजह से उन्होंने कलक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से इस्तीफे की चिट्ठी जिलाधिकारी को भेजी है। जिलाधिकारी डॉ. अहमद इकबाल ने पत्र मिलने की पुष्टि की है। हालांकि देहरादून में इस बारे में पूछे जाने पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने एडीएम के इस्तीफे की जानकारी होने से इनकार किया है।