
RGA News
बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की छात्र इतु अधिकारी (21) पुत्री कार्तिक अधिकारी हॉस्टल में अपनी पार्टनर दीपा के साथ रहती थी।...
बरेली:- रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग की छात्रा ने दुपट्टे को फंदा बनाकर खुदकशी कर ली। वह पड़ोसी जिले रामपुर में बिलासपुर तहसील की कॉलोनी गोकुल नगरी की रहने वाली थी। पुलिस ने हॉस्टल पहुंचकर छानबीन की। फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। अभी खुदकशी के कारणों का पता नहीं लग सका है।
बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की छात्र इतु अधिकारी (21) पुत्री कार्तिक अधिकारी हॉस्टल में अपनी पार्टनर दीपा के साथ रहती थी। सोमवार शाम करीब पांच बजे इतु ने खुदकशी कर ली। जब रूम पार्टनर उसे कैंटीन के लिए बुलाने पहुंची तो उसका शव दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकते देख चिल्ला पड़ी। छात्रा के खुदकशी करने की सूचना चार घंटे बाद पुलिस को दी गई। पुलिस के मुताबिक अभी तक कोई सुसाइड नोट नही मिला। परिजनों को सूचना दे दी गई है। कमरे से छात्र का मोबाइल भी नहीं मिला है। पुलिस को इतनी जानकारी मिल सकी है कि इतु किसी बात को लेकर परेशान थी और रो रही थी।
सुबूतों से छेड़छाड़, सीओ भड़के- कहां गया मोबाइल
रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने छात्रा इतु अधिकारी की मौत के बाद बड़ी बड़ी लापरवाही की। घटना करीब शाम 5:30 बजे की थी लेकिन पुलिस को रात करीब 10 बजे सूचना दी गई। घटना के बाद कॉलेज प्रशासन को शव उतारने की इतनी जल्दी थी कि पुलिस के आने का भी इंतजार नहीं किया गया।
जानकारी पर जब तक इंस्पेक्टर गीतेश कपिल घटनास्थल पर पहुंचे, कॉलेज प्रशासन शव को मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में पहुंचा चुका था। घटना के बाद सीओ तृतीय भी पहुंचे और कमरा खुलवाने के बाद हाल देखा। वह भी कॉलेज प्रशासन पर भड़क गए। कमरे में सुबूतों से छेड़छाड़ देख उन्होंने कॉलेज प्रशासन को साफ चेतावनी जारी कर दी। उन्होंने कहा, जब शव उतारा ही जा रहा था तो उससे पहले वीडियो क्यों नहीं बनाया गया।
कोने में रखी थी कुर्सी
जब तक पुलिस पहुंचती उससे पहले ही पूरा कमरा खंगाला जा चुका था। यहां तक कि जिस कुर्सी को पलंग पर रखकर इतु के पंखे पर दुपट्टा डालकर लटकने की बात कही गई वह भी एक कोने में रखी थी। इतना ही नहीं मोबाइल का चार्जर प्लग में लगा मिला लेकिन जिस स्मार्टफोन का इस्तेमाल छात्रा करती थी वह कमरे से गायब मिला।