कबड्डी स्पर्धा में लंज स्कूल विजेता

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंज के छात्रों ने अंडर-14 जोनल खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। राजकीय उच्च विद्यालय धंगड़ टीला में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में लड़कों की कबड्डी प्रतियोगिता में...

लंज : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंज के छात्रों ने अंडर-14 जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया है। राजकीय उच्च विद्यालय धंगड़ टीला में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में लड़कों की कबड्डी प्रतियोगिता में सकरी स्कूल को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं लड़कियों की टीम ने वालीबॉल में नगरोटा सुरियां को हराकर खिताब जीता। 12 बच्चों का चयन जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने डीईपी सुरेंद्र कुमार व स्टाफ को बधाई दी।

-----------------

जिलास्तरीय स्पर्धा में दमखम दिखाएंगी छात्राएं

संवाद सूत्र, डाडासीबा : कबड्डी में राजकीय उच्च विद्यालय उपर भलवाल की छात्राओं ने लगातार तीसरी बार ब्लॉक स्तर पर जीत दर्ज कर क्षेत्र व स्कूल का नाम रोशन किया है। मुख्याध्यापक आदेश कुमार ने विजेता टीम को बधाई दी व शारीरिक शिक्षक अजविद्र सिंह, भाषा अध्यापक सुरजीत सिंह को जीत का श्रेय दिया। चार छात्राओं प्रिया, शिवानी, प्रिया देवी, स्नेहा का चयन जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

------------------

बैडमिटन में छाई जवाली की छात्राएं

संवाद सूत्र, जवाली : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चलवाड़ा में आयोजित खंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बैडमिटन में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली की छात्राएं विजेता रहीं। स्कूल पहुंचने पर प्रिसिपल पूर्ण चंद सहित स्टाफ ने लड़कियों को सम्मानित किया। इस मौके पर अजय शर्मा, दिलेर सिंह, नवनीत, दलजीत मन्हास, ऊषा रानी, सुनीता, विनता ठाकुर, कमलेश, नवीन पूजा, शशि बाला, अनीता, जर्म सिंह व प्रेम मौजूद रहे।

-----------------

पलोहड़ा ने खो-खो में पाया दूसरा स्थान

संवाद सूत्र, जवाली : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलोहड़ा ने खंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की खो-खो में द्वितीय स्थान हासिल किया है। स्कूल पहुंचने पर प्रिसिपल कृष्ण कुमार सहित स्टाफ ने प्रतिभागियों का स्वागत कर उन्हें 1100 रुपये दिए।

-----------------

बिना खेल शिक्षक के चैंपियन बना सलेटी स्कूल

संवाद सूत्र, डाडासीबा : गरली ब्वॉयज स्कूल में हुई खंडस्तरीय अंडर-14 खेल प्रतियोगिता में सलेटी स्कूल बिना खेल शिक्षक के बैडमिटन में चैंपियन बना है। बैडमिटन प्रतियोगिता में सीनियर सकेंडरी स्कूल सलेटी की छात्राएं शीर्ष तक पहुंची। लड़कों ने भी बैडमिटन में बेहतर प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया है। पिछले साल भी सलेटी स्कूल की छात्राओं ने बैडमिटन प्रतियोगिता में जीत दर्ज की थी। अब सलेटी स्कूल की छात्राएं पूरे शिक्षा खंड रक्कड़ का नेतृत्व जिला स्तर पर करेंगी। सलेटी स्कूल में गत काफी समय खेल शिक्षक का पद खाली है, लेकिन स्कूल में तैनात कला अध्यापक और अन्य अद्यापकों की मेहनत से बच्चों को खेलों का अभ्यास करवाया जाता है। प्रधानाचार्य दिनेश कुमार शर्मा ने बच्चों, अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी है। कला अध्यापक पंकज चौधरी ने जीत का श्रेय स्टाफ व बच्चों को दिया।

-----------------

सानिया व कशिश जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

संवाद सूत्र, डाडासीबा : लोट्स इंटरनेशनल कान्वेंट पब्लिक स्कूल सदवां में मंगलवार को नशामुक्त हिमाचल के शिक्षा खंडस्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रधानाचार्य पंकज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस थाना रक्कड़ प्रभारी सुशील कुमार ने शिरकत की। प्रतियोगिता में कलोहा, रक्कड़, गरली व अन्य विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों में नशे के प्रति भाषण व पेंटिग प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें लोटस स्कूल से दसवीं कक्षा की छात्रा सानिया ने भाषण व कशिश ने पेंटिग में प्रथम स्थान हासिल कर जिलास्तरीय प्रतियोगिता में चयन करवाया है।

-----------------

कबड्डी व खो-खो में बीटीसी नूरपुर का दबदबा

संवाद सहयोगी, नूरपुर : कोटला में आयोजित अंडर-14 जोनलस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बीटीसी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नूरपुर की टीमें कबड्डी व खो-खो में विजेता रही। स्कूल पहुंचने पर छात्राओं का स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य चंद्ररेखा शर्मा ने विजेता छात्राओं का मेडल पहनाकर स्वागत किया।

------------------

भलवाल स्कूल तीसरी बार कबड्डी में बना विजेता

संवाद सहयोगी, देहरा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंबल में आयोजित अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय उच्च पाठशाला भलवाल कबड्डी (छात्रा) में अव्वल रहा है। मुख्याध्यापक आदेश कुमार ने बताया कि लगातार तीसरी बार स्कूल विजेता रहा है। उन्होंने इसका श्रेय शारीरिक शिक्षक अजविद्र सिंह और भाषा अध्यापक सुरजीत सिंह को दिया है। प्रिया, स्नेहा, प्रिया देवी और शिवानी का चयन जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.