
RGA News
यह घटना शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के अभिराजपुर बैरिया गांव में बुधवार की सुबह करीब 8 बजकर 30 मिनट पर हुई। परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।...
शिवहर:- शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के अभिराजपुर बैरिया गांव में वज्रपात से एक 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृत युवक अखिलेश राय है। यह घटना बुधवार की सुबह करीब 8 बजकर 30 मिनट की है। घटना की बाबत बताया गया है कि भरोसी राय का पुत्र अखिलेश राय खेत में हल चला रहा था। इसी दौरान वज्र हल के लौह निर्मित फॉल के पास गिरा जिसके जद में हल चला रहा अखिलेश आ गया जिससे उसकी मौत झुलसकर मौके पर ही हो गई। वहीं, हल में जुटे बैल को भी आंशिक आघात पहुंचा है।
इसके अलावा दूसरे खेत में बंधी भैंस वज्रपात की आवाज से बेहोश हो गई। वज्रपात की घटना की जानकारी होने पर उक्त स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं सूचना पाकर स्थानीय थानाध्यक्ष एवं सीओ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम में भेजा। इस दर्दनाक हादसा को लेकर पूरे अभिराजपुर गांव के लोग शोकाकुल हैं।
घटना के बाद मृत युवक के परिवार में कोहराम मच गया। युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है जिसे ग्रामीण सांत्वना देने में लगे हैं। अखिलेश अपने छह भाई एवं पांच बहनों में आठवें स्थान पर था जिसकी अभी शादी नहीं हुई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।