
RGA News
पांचवें तल पर लगे टिन शेड पर गिरा। आनन-फानन अनुज को सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।..
लखनऊ:- कपूरथला चौराहे के पास स्थित सहारा टॉवर के नौवें तल पर स्थित ऑफिस की खिड़की से कूदकर कर्मचारी अनुज कुमार (45) ने आत्महत्या की कोशिश की। उन्हें गंभीर हालत में सहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
इंस्पेक्टर अलीगंज फरीद अहमद के मुताबिक, अनुज कुमार विवेकानंदपुरी रैदास मंदिर के पास के रहने वाले हैं। वह सहारा में जूनियर एक्जीक्यूटिव के पद पर तैनात हैं। बुधवार दोपहर नौवें तल पर स्थित ऑफिस में वह अकेले थे। इस बीच खिड़की से नीचे छलांग लगा दी। वह पांचवें तल पर लगे टिन शेड पर जा गिरे। आनन-फानन अनुज को सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
कंपनी के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस समय वेतन भी पूरा आ रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं घटना की जानकारी पर जब मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे तो वहां गार्डों ने अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। घटना को रहस्मय बनाने की कोशिश की गई।