बदायूं : ड्राइवर ने कान में लगाया ईयर फोन, बस लहराती हुई खाई में पलटी 

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

निजी बस दातागंज से सवारियां लेकर अलापुर के कस्बा म्याऊं को रवाना हुई थी। रास्ते में ड्राइवर अचानक संतुलन खो बैठा और बस लहराती हुई सड़क किनारे खाई में जा गिरी।...

बदायूं:- डहरपुर-हजरतपुर मार्ग पर गुरुवार दोपहर ईयरफोन लगाकर लापरवाही से प्राइवेट बस दौड़ा रहे चालक ने दर्जनों जिंदगियों को बड़ी आफत में डाल दिया। कोड़ा जयकरन गांव के पास बस बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में जा पलटी। हादसे में करीब 40 सवारियां घायल हो गईं। इनमें से 24 की हालत गंभीर हैं। 11 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि 13 लोग हायर सेंटर रेफर कर दिए गए। घटना के बाद आरोपित चालक मौके से भाग निकला।  

गुरुवार दोपहर लगभग ढाई बजे एक प्राइवेट बस दातागंज से सवारियां लेकर अलापुर के कस्बा म्याऊं को रवाना हुई। आरोप है कि बस चलाते समय ड्राइवर मोबाइल पर गाना सुनता रहा। ईयरफोन लगाकर बस दौड़ाने पर अचानक नियंत्रण खो बैठा और बस लहराती हुई सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे के बाद सवारियों में चीख-पुकार मच गई। जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची यूपी 100 की टीम ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को निकालकर दातागंज सीएचसी भेजा। जहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल समेत हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। 

आरोपित ड्राइवर की तलाश कर रही पुलिस 

एसओ हजरतपुर राकेश चौहान ने बताया क‍ि 25 से 30 लोग घायल हुए हैं। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है। हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। गांव वाले यही कह रहे थे कि किसी जानवर को बचाने के प्रयास में संतुलन बिगड़ा है। बाकी सही स्थिति ड्राइवर की गिरफ्तारी के बाद स्पष्ट होगी।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.