RGA News, मुजफ्फरपुर
पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड में जले में बंद है आरोपित पिंटू सिंह। शूटर गोविंद को एके-47 देने और ठिकाना लगाने का आरोप।...
मुजफ्फरपुर:- पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड में जेल में बंद ट्रांसपोर्टर मृत्यूंजय कुमार उर्फ पिंटू सिंह के पिता ने शुक्रवार को जोनल आइजी को एक आवेदन पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने 15 बिंदुओं की जांच कराने की मांग की। पिंटू के पिता कामेश्वर सिंह ने कहा कि उनका पुत्र निर्दोष है। सोची समझी साजिश के तहत उसे फंसाया गया है। घटना के दिन के पिंटू के कार्यालय में लगे सीसी कैमरे की फुटेज की जांच करने की उन्होंने मांग की। कहा, व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता में उसे फंसाया जा रहा। वह 2001 से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़ा है। अब तक उस पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।
जमीन खरीद-बिक्री को लेकर वारदात होने की बात पुलिस द्वारा कही गई है। लेकिन, मेरे पुत्र का इस धंधे से कोई जुड़ाव नहीं रहा है। पिंटू के मोबाइल नंबर और कार्यालय में लगे लैंडलाइन कॉल डिटेल्स खंगालने की भी मांग उन्होंने उठाई। घटना के दिन कार्यालय में कई लोग मौजूद थे। उन सभी से पूछताछ कर सच्चाई के बारे में पता लगाया जा सकता है। उसे रिमांड पर लेकर एके-47 के बारे में पूछताछ की गई। लेकिन, कुछ पता नहीं लगा। उसे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। फिर भी उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बता दें कि पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में शूटर गोविंद और सुजीत को पिंटू द्वारा एके-47 उपलब्ध कराने और घटना के बाद इसे ठिकाना लगाने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया था। शूटर ने पुलिस पूछताछ में उसका नाम बताया था। आइजी गणेश कुमार ने आवेदन पर जांच का निर्देश दिया है।