
RGA News, इटावा
इंटरव्यू देकर दिल्ली से वापस अपने घर कोलकाता जा रहा था नींद आने के कारण हुआ हादसा।...
इटावा:- इटावा-कानपुर हाईवे पर बिजौली के पास राधे-राधे ढाबा पर कानपुर से इटावा आ रही एक तेज रफ्तार कार साइड में खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तुंरत कार में आग लग गई, जिससे कार चला रहा युवक जिंदा जल गया।
कार से उठती लपटों से ट्रक में भी आग लग गई। घटना के बाद हाईवे पर अफरातफरी मच गई। लोगों ने कार में फंसे युवक को निकालने की कोशिश भी की लेकिन आग इतना विकराल रूप ले चुकी थी कि वे सफल नहीं हो सके।
कार में जले युवक की शिनाख्त कोलकाता निवासी रोमित चटर्जी पुत्र आशीष चटर्जी निवासी 97 कानूनगो पार्क जादोपुर थाना पतोली कोलकाता साउथ के रूप में हुई है।
वह कोलकाता में अमेरिकन आइटी कंपनी में इंजीनियर था और दिल्ली में किसी कंपनी में इंटरव्यू देकर कार से वापस अपने घर अकेला ही जा रहा था। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। बताते हैं कि रोमित को नींद आने के कारण ये हादसा हुआ। आग लगने के बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया, जिसके बाद कार व ट्रक की आग बुझाई जा सकी। घटना से हाईवे पर काफी देर तक यातायात ठहरा रहा।