RGA News, गुजरात अहमदाबाद
गुजरात सरकार ने राज्य के दस लाख कर्मचारियों व पेंशनधारकों को केंद्रीय कर्मचारियों के समान वेतन देने के इरादे से उनका महंगाई भत्ता बढ़ाया है।...
अहमदाबाद:- गुजरात सरकार ने राज्य के दस लाख कर्मचारियों व पेंशनधारकों को केंद्रीय कर्मचारियों के समान वेतन देने के इरादे से उनका महंगाई भत्ता बढ़ाया है। इससे सरकार की तिजोरी पर इससे एक हजार करोड़ से अधिक का बोझ पड़ेगा। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा है कि राज्य के सरकारी कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों के समान वेतन मिल सके इस लिए गुजरात सरकार प्रयास रत है।
सरकार की तिजोरी पर करोड़ों का बोझ
उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बातया कि राज्य के 9 लाख 60 हजार सरकारी कर्मचारी व पेंशनरों का महंगाई भत्ता 9 से बढाकर 12 प्रतिशत किया गया है। इससे सरकार की तिजोरी पर 1 हजार 71 करोड़ का बोझ पड़ेगा। सरकार ने राज्य के ग्रांट योग्य स्कूलों के शिक्षकों को भी एक अप्रैल से सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के समकक्ष वेतन देने का भी फैसला किया है।
जनवरी 2019 से होगा लागू
महंगाई भत्ता जनवरी 2019 से लागू होगा तथा कर्मचारियों को जुलाई का वेतन बढ़े हुए महंगाई भत्ते के साथ दिया जाएगा। राज्य सरकार के 2 लाख 6447, पंचायत विभाग के 2 लाख 25083, अन्य करीब 80 हजार तथा साढे चार लाख से अधिक पेंशनर इसमें शामिल हैं।