![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News, बेहटा गोकुल हरदोई
टोडरपुर ब्लाक के ग्राम निजामपुर में शिव मंदिर में शनिवार को भगवान शिव की परिवार सहित मंत्रोचारण के बीच प्राण प्रतिष्ठा की गई।...
बेहटागोकुल : टोडरपुर ब्लाक के ग्राम निजामपुर में शिव मंदिर में शनिवार को भगवान शिव की परिवार सहित मंत्रोचारण के बीच प्राण प्रतिष्ठा की गई।
शिव मंदिर प्रांगण में आचार्य सर्वेश मिश्रा के निर्देशन में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भगवान शिव, माता पार्वती शिवलिग, नंदी, कार्तिक, गणेश की मूर्तियों की मनमोहक झांकी तैयार कर बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा सकाहा मंदिर पहुंची, जहां पर मंदिर की परिक्रमा की। शोभा यात्रा में भोले के भजनों पर भक्त थिरकते रहे। शोभा यात्रा मंदिर पहुंची जहां पर पूर्वक भक्तिभाव के साथ पूजा अर्चना कर मंदिर में मूर्तियों को विराजमान किया गया। शाम को मंदिर में भजन संध्या और जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस मौके पर दीपक त्रिपाठी, सुशांत सिंह, राम जी मिश्रा, अमित मिश्रा ,अनुज सिंह, सिद्दू सिंह, अरविद मिश्रा आदि मौजूद रहे।