RGA News, लखनऊ
एक घंटे की घनघोर बारिश में कई मोहल्लों और शहर की प्रमुख सड़कें पानी से लबालब हो गई। मौसम विभाग ने एक जुलाई से पहले आने के सकेंत दिए थे। ..
लखनऊ:- भीषण गर्मी के बीच रविवार को हुई तेज बारिश ने लखनऊवासियों को कुछ राहत दी है। एक घंटे की घनघोर बारिश में कई मोहल्लों और शहर की प्रमुख सड़कें पानी से लबालब हो गई। इस दौरान नगर निगम की ओर से बारिश को लेकर की गई तैयारियों के तमाम दावे फेल दिखाई दिए। राजधानी के साथ ही इससे सटे जिले सीतापुर, बाराबंकी में सड़कें पानी में डूबी दिखाई दीं। बता दें, शनिवार को आसमान से बरस रही आग के बीच मौसम विभाग ने एक जुलाई से पहले आने के सकेंत दिए थे।
शुक्रवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया, जोकि सामान्य के मुकाबले सात डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा। साफ है कि दिन तो दिन रात में भी मौसम बेहद गर्म बना हुआ है।
उधर, बारिश के चलते निराला नगर ओवरक्रासिंग के पास पेड़ गिर गया। आवागमन बाधित हो गया।
घरो में घुसा पानी, सड़कें लबालब
लखनऊ-सीतापुर हाईवे पर मोहिबुलापुर स्टेशन के पास की सड़क बारिश के पानी से भर गई। जिसके चलते लोगों को निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उधर, आलमबाग के पवन पुरी में जलभराव हो गया। घरों में घुसा पानी लोगों के लिए परेशानी की सबब बन गया।
पूरे राज्य में गर्मी से लोग बेहाल
केवल राजधानी ही नहीं, प्रयागराज में भी तापमान सामान्य से आठ डिग्री और बांदा में सात डिग्री अधिक रहा। वहीं, सुलतानपुर और वाराणसी में तापमान सामान्य के मुकाबले छह डिग्री अधिक रहा।
मौसम विभाग ने एक जुलाई से दिए थे सकेंत
मौसम विभाग के अनुसार, वैसे तो जून के अंतिम सप्ताह में बादलों की आवाजाही रहती है, जिससे तापमान अधिक नहीं जाता, लेकिन चूंकि इन दिनों मानसूनी हलचल पूरी तरह शांत है, इसलिए तापमान बढ़ रहा। हालांकि एक जुलाई से बादल इधर का रुख करेंगे। इससे तापमान में भी कमी आएगी और बारिश की भी उम्मीद है।