RGA News, बस्ती
रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन के नए सत्र वर्ष 2019-20 का आरंभ रक्तदान से हुआ। जीआरएस इंटर कालेज में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।...
बस्ती : रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन के नए सत्र वर्ष 2019-20 का आरंभ रक्तदान से हुआ। जीआरएस इंटर कालेज में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 36 रोटेरियनों ने बारी-बारी से रक्तदान किया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने कहा, रक्तदान सबसे पुनीत कार्य है। इससे अनेक लोगों की जान बचाई जा सकती है। विशिष्ट अतिथि नपाध्यक्ष रूपम मिश्रा ने कहा, समाज में संवेदनशीलता का माहौल बनाए रखना जरूरी है। रक्तदान सेवा का बड़ा माध्यम है। क्लब अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा, रोटरी इंटरनेशनल ने समाज में एक दूसरे को जोड़ने और वसुधैव कुटुंबकम की भावना से ओत प्रोत होकर कार्य शुरू किया है। सचिव इं. देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, मेहताब आलम, साध्वी सिंह, अरूण कुमार, मो. सलीम, कुलदीप शर्मा, मयंक श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, आशुतोष, प्रियंका यादव, अविनाश श्रीवास्तव, नीतू अरोरा, रूपेश श्रीवास्तव, प्रभु प्रीत सिंह सचदेवा, बीनू राय की मौजूदगी रही।