RGA News, हापुड़
गांव गजालपुर में इनाम की राशि से तालाब की सफाई व जीर्णोद्धार का काम ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य कृष्णकांत सिंह के नेतृत्व में शुरू कर दिया है। बुजुर्गों और युवाओं ने भी इस कार्य में जोर शोर से सहयोग किया है।...
गांव गजालपुर में इनाम की राशि से तालाब की सफाई व जीर्णोद्धार का काम ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य कृष्णकांत सिंह के नेतृत्व में शुरू कर दिया है। बुजुर्गों और युवाओं ने भी इस कार्य में जोर शोर से सहयोग किया है
पिछले वर्ष गांव गजालपुर में काली नदी पर ग्रामीणों ने कृष्णकांत सिंह हूण के नेतृत्व में जनसहयोग से पुल निर्माण करके मिसाल बनाई थी। मई माह में नोएडा की संस्था ने इनाम में 21 हजार रुपये दिए थे। इसके बाद ग्रामीणों ने इस बात पर सहमति बनाई कि इस धनराशि से गांव के तालाब का जीर्णोद्धार किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य कृष्णकांत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तालाबों के पुनर्जीवन व जल संरक्षण का गांवों से आह्वान किया है। भविष्य में जल संकट को देखते हुए व्यापक स्तर पर जन आंदोलन खड़ा करने की जरूरत है। इनाम की धनराशि का सदुपयोग प्रधानमंत्री की इच्छा के अनुरूप लोकहित में किया गया है। यह हमारे लिए गर्व का विषय है।
तीन वर्ष पूर्व लाखों रुपये खर्च करके ग्राम पंचायत ने सफाई के नाम पर खानापूर्ति की थी। ग्रामीण दीपक ने बताया कि तालाब की सफाई करके हमें आत्मिक खुशी मिली है। हम सब युवाओं के अंदर कृष्णकांत सिंह ने राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने का भाव जागृत किया है। कल से मतनौरा के तालाब की सफाई का कार्य भी पर्यावरणविद् युवाओं के सहयोग से आगे बढ़ाएंगे। स्वयंसेवी संस्था स्वदेशम संस्थान की तालाब क्रांति अभियान सेल्फी विद पोंड के तहत यह कार्य चलाया जा रहा है। इस मौके पर समरपाल सिंह, संजीव, कुंवरपाल, रामपाल, राजकुमार, मंगू, मुमताज, मंजीत, हरमीत, दिलावर, नवदीप, हैप्पी, अर्णव आदि लोग भी मौजूद रहे।