सुखी जीवन के आशीर्वाद संग एक मंडप से विदा हुईं 31 बेटियां

Praveen Upadhayay's picture

RGA News, देहरादून

देहरादून में आयोजित 31 बेटियों का सामूहिक विवाह यादगार रहा। घोड़ी पर चढ़े 31 दूल्हों की एक साथ बरात बेहद आकर्षक दिख रही थी।...

देहरादून:- रविवार को देहरादून में आयोजित 31 बेटियों का सामूहिक विवाह यादगार रहा। घोड़ी पर चढ़े 31 दूल्हों की एक साथ बरात बेहद आकर्षक दिख रही थी। विधि-विधान से विवाह संपन्न हुआ और हजारों लोग इस पल के साक्षी बने। अंत में जब 31 बेटियों  के विदा होने का समय आया तो पूरा माहौल गमगीन हो गया।

श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से पथरीबाग चौक स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में हुए सामूहिक विवाह की तैयारियां सुबह से ही शुरू हो गई थी। दोपहर 11 बजे तक मंडप पूरी तरह सज चुका था और सभी दुल्हनें तैयार हो रही थीं। उधर, दर्शनलाल चौक स्थित पंचायती मंदिर में दोपहर 11 बजे से बरात की तैयारियां चल रही थीं और 31 दूल्हे अपनी जीवनसंगिनी को लेने के लिए एक साथ घोड़ी पर चढ़े और सभी की बरात एक साथ पथरीबाग में विवाह समारोह की ओर बढ़ चली। ऐसी अनोखी बरात देखने को लोगों का हुजूम उमड़ता रहा। दोपहर एक बजे बरात समारोह के मुख्य द्वार पर पहुंची और 31 बेटियों के परिजन व श्री बालाजी सेवा समिति के सदस्यों ने बारातियों का जोरदार स्वागत किया। 

 इसके बाद 31 दूल्हे एक साथ मंच पर बैठे और विधि विधान से पूजन हुआ। करीब 15 मिनट बाद 31 दुल्हनें भी एक साथ मंच की ओर आईं और अपने-अपने जीवनसाथी संग मंच पर बैठ गईं। कुछ देर बाद जयमाला व अन्य रस्में पूरी हुई। शाम करीब चार बजे सभी जोड़ों ने सात फेरे लिए और जीवनसाथी के रूप में एक-दूसरे के हो गए। इस अवसर पर समिति के संरक्षक आरके गुप्ता, श्रवण वर्मा, कुलभूषण अग्र्रवाल, अध्यक्ष अखिलेश अग्र्रवाल, सचिव मनोज खंडेलवाल, ओपी गुप्ता, चंद्रेश अरोड़ा, उमाशंकर रघुवंशी, मनमोहन लखेड़ा व कई अन्य उपस्थित रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.