RGANEWS
*अत्यन्त प्रसन्नता की बात है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्य नाथ योगी जी के निर्देशन में वृक्षारोपण को जन अभियान बनाये जाने हेतु पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा दिनांक १ जुलाई से ७ जुलाई तक ' वन महोत्सव ' के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं रक्षावरण विस्तार एक वृहद कार्य है वृक्षारोपण - लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सबके सहयोग से वानिकी कार्य प्रारम्भ किए जा रहे हैं इसी कृम में*
*सिविल डिफेंस अलखनाथ प्रभाग बरेली द्वारा एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इंटर कालेज निकट कोतवाली के मैदान में किया गया।इसमें आम,नीम,अमरुद,वेल, अशोक,पीपल व बरगद आदि के पौधों को लगाकर पर्यावरण के सन्तुलन को बनाये रखने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाने का काम सिविल डिफेंस के वार्डनों ने किया है।पर्यावरण में पेड़ों का कितना महत्व है यह बात किसी से छिपी नहीं है मगर पेड़ों को काटने में व पेड़ों रुपी सम्पदा को सहेजने में हम सबका कितना योगदान है यह भी सर्वविदित ही है। यदि आज हम सभी नहीं जाग पाये तो इसके परिणाम कितने घातक होंगे यह कल्पना से परे है। इसलिए इस कार्य का शुभारम्भ जिनके कर कमलों से हो रहा है वे निश्चय ही वन्दनीय हैं। कार्यक्रम में कालेज प्रधानाचार्य श्री रमेश चन्द्र वर्मा उपप्रधानाचार्य श्री अवनीश यादव एस.ओ. टू. चीफ वार्डन श्री श्याम कृष्ण, उपप्रभागीय वार्डन अन्जय अग्रवाल, एस.ओ. टू. डी. डब्ल्यू आई.डी. उपाध्याय आई.सी. ओ. रवेन्द्र टण्डन, हरीष भल्ला पोस्ट वार्डन विवेक खंडेलवाल,सुनील वर्मा,गीता शर्मा,सावित्री रानी, डि.पो. वा.पवन कालरा प्र.सैक्टर वार्डन नवतेज अग्रवाल, शिखर अग्रवाल,सै.वा. ध्रुव, सुनील कुमार,लवनीश भटनागर, आशुतोष सिंह,अनिल शर्मा, प्रियांशु गुप्ता,श्यामनारायण गुप्ता,शुभांगी गुप्ता,अल्का गुप्ता,अंशी गुप्ता,अंकित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अन्त में उपप्रभागीय वार्डन अन्जय अग्रवाल ने आयोजन की सफलता के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।