उत्कृष्ट सेवाएं देने पर कई डॉक्टर सम्मानित

Praveen Upadhayay's picture

RGA News, फरीदाबाद

डॉक्टर्स डे पर ईएसआइ मेडिकल कॉलेज में सोमवार को जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित समारोह में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कई डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। बल्लभगढ़ के विधायक मूल चंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम में फरीदाबाद मंडल आयुक्त डॉ. जी अनुपमा जिला उपायुक्त अतुल कुमार तथा अतिरिक्त आयुक्त धर्मेंद्र तथा सर्वोदय अस्पताल के लैप्रोस्कोपिक विभाग के प्रमुख डॉ. बालकिशन गुप्ता विशिष्ट अतिथि थे। पंचकूला में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज लाइव प्रसारण से डाक्टरों से जुड़े।...

फरीदाबाद : डॉक्टर्स डे पर ईएसआइ मेडिकल कॉलेज में सोमवार को जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित समारोह में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कई डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। बल्लभगढ़ के विधायक मूल चंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम में फरीदाबाद मंडल आयुक्त डॉ.जी अनुपमा जिला उपायुक्त अतुल कुमार तथा अतिरिक्त आयुक्त धर्मेंद्र तथा सर्वोदय अस्पताल के लेप्रोस्कोपिक विभाग के प्रमुख डॉ.बालकिशन गुप्ता विशिष्ट अतिथि थे। पंचकूला में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज लाइव प्रसारण से डाक्टरों से जुड़े।

मेडिकल कालेज में आयोजित कार्यक्रम में विधायक मूल चंद शर्मा ने कहा कि डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सरकार गंभीर है। डॉक्टरों के साथ मारपीट कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.गुलशन अरोड़ा, कालेज के डीन डॉ.असीम अरोड़ा, डिप्टी डीन डॉ.एके पांडेय, आइएमए की जिलाध्यक्षा डॉ.पुनीता हसीजा, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ.सुरेश अरोड़ा, डॉ.ललित हसीजा, टीबी रोग विशेषज्ञ डॉ.रमन कक्कड़ तथा डॉ.हेमंत अत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। डॉक्टरों और एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं ने किया रक्तदान

आइएमए की ओर से लगाए गए रक्तदान शिविर में 75 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शिविर में आइएमए की जिलाध्यक्ष डॉ.पुनीता हसीजा, सचिव डॉ. शिप्रा सहित कई डॉक्टरों और एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया। कालेज के डीन डॉ. असीम दास ने रक्तदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया। मरीजों को बांटे पौधे

यूनिवर्सल अस्पताल की ओर से सोमवार को डॉक्टर्स डे पर अस्पताल में आने वाले मरीजों और परिजनों को पौधे वितरित किए गए। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अस्पताल के चेयरमैन और हृदय विशेषज्ञ डॉ.शैलेश जैन तथा डॉ.रीति अग्रवाल ने मरीजों को पौधे वितरित किए। डॉ.शैलेश जैन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हर नागरिक को जागरूक होने की जरूरत है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.