![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News, उत्तराखंड चंपावत
चम्पावत गोरलचौड़ मैदान में नौ दिवसीय आबकारी प्रवर्तन सिपाही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है।...
चम्पावत : गोरलचौड़ मैदान में नौ दिवसीय आबकारी प्रवर्तन सिपाही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई। भर्ती शुरू होते ही उस पर सवाल उठने लगे हैं। युवाओं ने निर्णायकों पर अपने चहेतों को दौड़ में पास करने का आरोप लगाते हुए कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मामले की जांच कराने की मांग की। जिस पर एडीएम ने भर्ती की हुई वीडियोग्राफी की जांच कराने के आदेश दिए हैं
सोमवार को गोरल मैदान में आबकारी भर्ती शुरू हो गई। भर्ती में दूर-दूर से सैकड़ों युवा यहा पहुंचे हुए थे, लेकिन युवा तब आक्रोशित हो उठे जब उन्हें दौड़ से बाहर कर दिया गया। युवाओं ने आरोप लगाया कि क्रीड़ा विभाग, युवा कल्याण, समाज कल्याण और निर्णायक शिक्षकों की मिलीभगत से दौड़ में फेल हुए कई युवाओं को पास कर दिया गया, जबकि पास हुए युवाओं को बिना कारण बताए बाहर जाने के लिए कह दिया गया। युवाओं ने बाद में कलक्ट्रेट पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और बाद में एडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने एडीएम से मामले की जाच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की माग की है। उनका कहना है कि भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए नए निर्णायकों की नियुक्ति की जाए, ताकि युवाओं का भविष्य खराब न हो सके। जाच नहीं होने पर युवाओं ने उग्र आदोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शन करने वालों में छात्र संघ अध्यक्ष पारस सिंह महर, गोविंद भट्ट, राजेंद्र पालीवाल, जगदीश मेहरा, सतीश बोहरा, निर्मल जोशी, कमल कापड़ी, पवन बोहरा, महेंद्र बोहरा, योगेश सिंह आदि शामिल रहे।
युवाओं की ओर से भर्ती प्रक्रिया में धाधली के आरोप लगाए गए है। एसडीएम को भर्ती की हुई वीडियोग्राफी की जाच के आदेश दिए गए हैं। आरोप सही पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
टीएस मर्तोलिया। एडीएम चम्पावत।
68 पुरुष व तीन महिला अभ्यर्थी हुए भर्ती
जासं, चम्पावत : उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा द्वारा आयोजित एवं खेल व युवा कल्याण विभाग चम्पावत द्वारा संचालित आबकारी एवं प्रवर्तन सिपाही की नौ दिनी भर्ती के प्रथम दिन 149 पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों में से 68 पुरुष व तीन महिला प्रतिभागी सफल रही। शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्रथम दिन प्रवर्तन सिंपाही की शारीरिक भर्ती परीक्षा में जनपद के 313 अभ्यर्थियों में से 125 पुरुष एवं 24 महिला अभ्यर्थी उपस्थित हुए। इसमें 68 पुरुष व तीन महिला अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे। शारीरिक दक्षता परीक्षा गोरलचौड़ मैदान में सुबह आठ बजे से शुरू हुई। आयोग की शर्तो के अनुसार के अनुसार पुरुष अभ्यर्थियों को 1500 मीटर की दौड़ छह मिनट तथा छह चिनप लगाकर तथा महिला अभ्यर्थियों को एक मिनट में 55 रस्सी कूद व 1.35 मिनट में 400 मीटर की दौड़ प्रक्त्रिया पूरी कर परीक्षा क्वालीफाई करनी थी। शारीरिक दक्षता परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज की गई। मंगलवार को सुबह आठ बजे से गोरलचौड़ मैदान में आबकारी सिपाही की भर्ती आयोजित होगी जिसके लिए अधीनस्थ चयन आयोग ने 500 लोगों को बुलावा पत्र भेजा है। भर्ती उप जिलाधिकारी सदर अनिल गब्र्याल की देखरेख में जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेंद्र सिंह धामी, प्रभारी युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एचसी जोशी, उप क्त्रीड़ाधिकारी जेजेएस मेहता, व्यायाम शिक्षक प्रदीप बोरा, चंदन अधिकारी, मुकेश टम्टा, मुकेश वर्मा, नीरज वर्मा, किशोर जोशी, दिनेश नेगी, अनिल कुमार द्वारा संपंन कराई जा रही है।