
RGA News, कानपुर
हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई राहगीरों ने घायलों को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया।...
कानपुर:- सीओडी पुल पर सोमवार की दोपहर एक हादसे ने लोगों का दिल दहला दिया। तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक समेत सवार तीन युवक पुल से तीस फुट नीचे सर्विस रोड पर जा गिरे। हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई और घायल तीन युवकों में एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
शिवकटरा निवासी 24 वर्षीय ललित बीकॉम छात्र था। सोमवार को वह मकान में किराएदार करन व प्रियांशु के साथ बाइक से गुमटी गए थे। घर लौटते समय सीओडी पुल से गुजर रहे थे। शुक्लागंज निवासी 45 वर्षीय अजय शुक्ला भी बाइक से पुल से गुजर रहे थे। इस बीच पीछे से आई इनोवा कार ने दोनों बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक समेत तीनों युवक पुल से नीचे जा गिरे, वहीं दूसरी बाइक सवार अजय शुक्ला पुल पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने चारों को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया।
डॉक्टरों ने गंभीर हालत में ललित को एलएलआर अस्पताल हैलट रेफर कर दिया, जहां उसने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी रेलबाजार दधिबल तिवारी ने बताया कि अन्य घायलों को उपचार कराया जा रहा है। कार चालक फरार है, घायलों को परिजनों को सूचना दी गई है। तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।