फरियादियों से पूछेंगे समस्या हल हुई या नहीं

Praveen Upadhayay's picture

RGA News, रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग: सोमवार को पुराने विकास भवन में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क...

 रुद्रप्रयाग: सोमवार को पुराने विकास भवन में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 75 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से 46 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अवशेष शिकायतों के जल्द निस्तारण के लिए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

पुराने विकास सभागार में आयोजित जनता दरबार जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। डीएम ने कहा कि अब निस्तारित समस्या का सत्यापन फरियादियों से बातचीत कर लगाया जाएगा कि शिकायतें कहीं कागजों तक तो नहीं सिमट रही हैं। डीएम ने इस कार्य के लिए चार पीआरडी कार्मिकों की तैनाती की है। इनका कार्य उन फरियादियों से बातचीत करना होगा, जिनकी शिकायतों का निस्तारण विभागीय अधिकारी कर चुके हैं। जनता दरबार में जयलाल ग्राम रतूड़ा ने शौचालय निर्माण की द्वितीय किस्त भुगतान न होने, रणबीर सिंह रावत ग्राम चाका ने विकलांग पेशन, ग्राम जवाड़ी के ग्रामीणों ने पेयजल संकट निवारण करने, सगोना डडोली ने पृथक ग्राम सभा कराने, बुद्धि लाल ग्राम सगोना, डडोली ने राशन कार्ड आनलाइन न होने, एकादशी देवी ग्राम रतूडा ने प्रधानमंत्री आवास के तहत घर चाहने, पवित्रा देवी ग्राम जाखणी ने कृषि भूमि के क्षतिग्रस्त पुस्तों के निर्माण कराने की मांग की।

इसके अलावा, रणबीर लाल ग्राम टमेरिया वल्ला ने समाज कल्याण विभाग के गौरा कन्याधन योजना के अंतर्गत सहायता न मिलने, जगत सिंह पंवार ग्राम भटवाड़ी ने विद्युत पोल एवं लाइन से प्रार्थी के मकान गोशाला को खतरे में होने की शिकायत दर्ज की। इस अवसर पर उप वन संरक्षक मयंक शेखर झा, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी एमएस नेगी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसके झा, पुलिस उपाधीक्षक गणेश लाल, उपजिलाधिकारी बृजेश तिवाड़ी, परमानंद राम आदि मौजूद थे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.