![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
रामनगर नैनीताल उत्तराखंड
रामनगर के दो होटलों के अलग-अलग कमरों में पाए गए छह प्रेमी जोड़ों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस देह व्यापार की सूचना मिलने पर होटल पहुंची थी। इस बीच एक कमरे का दरवाजा खुलने पर पुलिस के सामने शर्मनाक सच आ गया।
खटखटाने पर जब कुछ कमरों के दरवाजे नहीं खुले तो पुलिस चेतावनी देकर उन्हें खुलवाया और जोड़ों के एक दूसरे से प्रेम करने की बात सामने आने पर सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया।
इनमें एक महिला भी शामिल है जो दो बच्चों की मां बताई जा रही है, जो इन दिनों अपने मायके आई हुई है। और अपने प्रेमी के साथ होटल के कमरे में थी।
होटलों को सील कर उनके स्वामियों का 10 हजार का कोर्ट चालान किया
पुलिस ने बिना आईडी लिए कमरे देने के आरोप में पुलिस ने दोनों होटलों को सील कर उनके स्वामियों का 10-10 हजार रुपए का कोर्ट चालान किया।
एसएसआई राहुल राठी की अगुवाई में पुलिस टीम मंगलवार को एमपी इंटर कॉलेज के क्रीड़ा मैदान के सामने डंगवाल टावर स्थित सिटी होटल में छापा मारा।
पुलिस होटल संचालक नजाकत के साथी समेत सभी छह जोड़ों को कोतवाली ले आई।
सभी मामले प्रेम प्रसंग के
इसके बाद रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित ताज होटल में पुलिस ने एक युगल को पकड़ा, इसको भी पुलिस कोतवाली ले आई।
पकड़े गए युवकों में मोहल्ला खताड़ी निवासी जीशान कुरैशी, दानिश सलमानी, कानिया निवासी मोहसिन, तेलीपुरा निवासी मो. अजीम, नई बस्ती पीरूमदारा निवासी धर्मेंद्र सैनी, गोशाला हेमपुर ऊधमसिंह नगर निवासी अमर सिंह शामिल हैं। सभी का 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया। महिला समेत सभी युवतियों के परिजनों को कोतवाली बुलाया गया। उन्हें हिदायत देकर सौंपा गया।
छापामार टीम में उपनिरीक्षक चेतन रावत, गगनदीप, रोहताश सागर, प्रकाश पाठक, महिला उपनिरीक्षक सिमरन, निर्मला चौधरी, रश्मि, परमेश्वरी वर्मा आदि थे।
देह व्यापार का मामला सामने नहीं आया है। सभी मामले प्रेम प्रसंग के लग रहे हैं, लेकिन मामले की पूरी जांच के लिए हल्द्वानी से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को बुलाया गया है। टीम ने सभी से पूछताछ की है।
- विक्रम सिंह राठौर कोतवाल, रामनगर