कोट मेले में जुटे श्रद्धालु

Praveen Upadhayay's picture

RGA News, नौगांव

नौगांव नौगांव ब्लॉक के कोट थात में सोमवार को रूदेश्वर महाराज के कोट मेला संप...

नौगांव : नौगांव ब्लॉक के कोट थात में सोमवार को रूदेश्वर महाराज के कोट मेला संपन्न हो गया। मेले में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों समेत जौनसार जौनपुर से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। रूदेश्वर महाराज के दर्शन व रवाईं की संस्कृति को देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे। दोपहर बाद कडांऊ थान से पूजा अर्चना के बाद रुद्रेश्वर देवता की डोली को मंजियाली गांव के लोगों ने कंधों पर उठाकर देवता के जयकारों साथ कोटथात में पहुंचे। जहां बड़ी संख्या में लोगों अपने ईष्ट देव के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। मेले में महिलाओं ने रवाईं के तांदी हारोल, जैता नृत्य आदि की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस दौरान रोजगार के लिए बाहर रहने वाले लोग भी रूदेश्वर महाराज के दर्शन के लिए यहां पहुंचे । सभी ने देवता के दर्शन किए और देवता ने सबको अपना आशीर्वाद दिया। मेला समिति के अध्यक्ष जगमोहन सिंह परमार, महिमा नंद, प्रधान कंडाऊ सुनीता नौटियाल, दिनेश नौटियाल आदि ने बताया कि कई दिनों पूर्व कंडाऊ व देवलसारी थोक से जुड़े गांव के लोग मेले की तैयारियां करते हैं

5 अगस्त को होगा भंडारदा मेला

नौगांव : रूदेश्वर देवता नौगांव पुरोला विकास खंड के 65 के गांव की ईष्ट देव हैं और आजकल देवताओं के मेलों की खासी धूम है। आस्था और विश्वास के प्रतीक ईष्ट रूद्रेश्वर महाराज के प्रति लोगों की गहरी आस्था है। पांच अगस्त को देवता का बजलाड़ी थान में भंडारदा मेला आयोजित होगा। इस मौके पर प्रेम सिंह, फुलक सिंह शूरवीर सिंह, महिमा नंद, भागी राम, मोहन प्रसाद, अमन, सुमन नौटियाल, बलदेव सिंह चौहान, जगेंद्र राणा, जयेंद्र सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.