
RGA News, श्रीनगर
डीपीएस श्रीनगर के मैदान पर ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ पहले दिन दो मुकाबले खेले गए कश्मीरी येलो और कश्मीर ग्रींस जीते...
श्रीनगर: कश्मीर में नेत्रहीन पहली बार क्रिकेट के मैदान में चौके छक्के मारते नजर आ रहे हैं। डीपीएस श्रीनगर के मैदान पर शनिवार से अपनी तरह की पहला ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन जम्मू कश्मीर हैंडीकैप्ड एसोसिएशन एंड एम्पावरिग डिसेबल पीपुल्स ट्रस्ट ने किया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन आईजीपी बसंत रथ, कमिश्नर डिसेबिलिटी कमीशन मोहम्मद इकबाल लोन और डीपीएस श्रीनगर के चेयरमैन विजय धर ने किया।
प्रतियोगिता का पहला मैच कश्मीर येलो और कश्मीर रेड के बीच हुआ। कश्मीर येलो ने यह मुकाबला 125 रन का लक्ष्य पांच विकेट के रहते प्राप्त कर जीत लिया। दूसरे मुकाबले में कश्मीर ग्रींस ने कश्मीर ब्लू को 10 विकेट से हराया। अरशद और तनवीर अपनी टीम की जीत के हीरो रहे। दोनों मैन ऑफ द मैच से नवाजे गए। डीपीएस के प्रिसिपल एलस्टेर आरए फ्रीसी ने इस प्रतियोगिता के आायोजन पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि हमारा स्कूल दिव्यांगों की मदद करने और उन्हें उनकी क्षमता की पहचान करने में एक अहम भूमिका निभा रहा है। चेयरमैन विजय धर ने कहा कि यह एक शुरुआत भर है। इसे और आगे बढ़ाया जाएगा।