बिहार कैबिनेट की बैठक: 18 एजेंडाें को मिली स्‍वीकृति, स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड के नियम में होगा संशोधन

Praveen Upadhayay's picture

RGA News, पटना

बिहार कैबिनेट की बैठक मंगलवार की देर शाम तक हुई। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में हुई बैठक में 18 एजेंडों पर मुहर लगी है। 

पटना:- प्रदेश के 12वीं पास छात्रों को सरकार अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से लैपटॉप भी देगी। लैपटॉप वैसे छात्रों को मिल सकेगा, जो टेक्निकल पढ़ाई कर रहे होंगे। लैपटॉप की अधिकतम कीमत 35 हजार होगी। इसके लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के नियमों में संशोधन किया गया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक में कुल 18 एजेंडों पर विमर्श के बाद मंजूरी दी गई। 

2016 में राज्य सरकार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत 12वीं पास छात्रों को चार लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण देने का प्रावधान है। अब सरकार ने इसमें संशोधन कर दिया है। योजना से फिलहाल 50 हजार छात्रों को फायदा होने की उम्मीद है। 

मंत्रिमंडल ने राज्य में सूखे के हालात को देखते हुए किसानों के लिए डीजल अनुदान की रकम स्वीकृत की है। फिलहाल डीजल अनुदान मद में 300 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने किसानों को दी जाने वाली फसल सहायता योजना में बड़े बदलाव किए हैं। किसानों को फसल नुकसान की स्थिति में अब कम से कम पांच सौ रुपये का मुआवजा निश्चित रूप से दिया जाएगा। मंत्रिमंडल ने एक अन्य प्रस्ताव पर विमर्श के बाद प्रदेश के दस इंजीनियरिंग कॉलेज हॉस्टल स्थापित करने की मंजूरी दी है। इसके साथ ही 12 पॉलिटेक्निक में भी लड़के और लड़कियों के लिए छात्रावास निर्माण की मंजूरी दी है। इस कार्य के लिए कुल 856 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। 

सूत्रों ने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज में लड़कों के लिए 12 और लड़कियों के लिए नौ हॉस्टल बनेंगे। पॉलिटेक्निक में लड़कों के 18 और लड़कियों के 16 हॉस्टल बनाए जाएंगे। मंत्रिमंडल ने दो अन्य प्रस्ताव भी स्वीकृत किए हैं। एक ओर जहां इथेनॉल उत्पादन की मंजूरी दी गई है, वहीं दूसरी ओर पूर्ववर्ती बिहार विद्युत बोर्ड के बकाया ऋण भुगतान के लिए 757 करोड़ भी मंजूर किए गए हैं। राशि एनटीपीसी को दी जानी है।

प्रमुख एजेंडे

  • डीजल सब्सिडी मद में 300 करोड़ रुपए मंजूर।
  • फसल सहायता योजना में कम से कम 500 रुपए देने का हुआ प्रावधान।
  • पूर्ववर्ती बिहार विद्युत बोर्ड के ऋण के बकाए की भुगतान के लिए 757 करोड़ मंजूर।
  • एनटीपीसी को करना है भुगतान।
  •  इंजीनियरिंग कॉलेज में स्थापित होगा होस्टल।
  • 12 बॉयज एंड नौ गर्ल्स हॉस्टल के 336 करोड़ रुपए मंजूर।
  • राज्य के 12 पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनेगा बॉयज एंड गर्ल्स हॉस्टल।
  • 18 बॉयज और 16 गर्ल्स हॉस्टल के लिए 520 करोड़ मंजूर। 
  • स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड के नियम में होगा संशोधन, मिलेगा लैपटॉप।
News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.