
RGA News, जौनपुर
जानवरों की जंग में मंगलवार को उस समय अमंगल हो गया जब जौनपुर जिले में कुत्ते ने मुर्गे की पूंछ नोच ली इसके बाद दोनों के मालिक आपस में इस कदर भिडे़ कि लाठियां चल चल गईं। ...
जौनपुर:-जानवरों की जंग में मंगलवार को उस समय अमंगल हो गया जब जौनपुर जिले में कुत्ते ने मुर्गे की पूंछ नोच ली, इसके बाद दोनों के मालिक आपस में इस कदर भिडे़ कि लाठियां चल चल गईं। मामला जौनपुर जिले में देवराई गांव का है जहां पर मंगलवार को कुत्ते और मुर्गे की लड़ाई को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
गांव के कीरत यादव के कुत्ते ने शोभा यादव के मुर्गे को दौड़ा लिया। इस दौरान कुत्ते ने मुर्गे की पूंछ नोच ली। इससे गुस्साए शोभा यादव के घर वालों ने कुत्ते को दौड़ाकर मारना चाहा तो कुत्ता भागकर अपने मालिक के घर पहुंच गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में शुरु हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। मारपीट इस हद तक पहुंची कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे। आपसी मारपीट में कीरत यादव के पुत्र राहुल के सिर में गहरी चोट आई। वह लहूलुहान हो गया। उसे चंदवक में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं गंभीर रुप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने वाराणसी रेफर कर दिया। पुलिस शोभा यादव को हिरासत में लेकर मामले की पड़ताल में जुट गई है। मगर एक समस्या यह भी है कि कुत्ते को किस जुर्म में पकड़ा जाए और पकड भी लिया तो किस जेल में भेजेंगे। पुलिस भी इस अजीबो गरीब मामले को लेकर दिन भर माथापच्ची में जुटी रही।