
RGA News, चंपावत लोहाघाट
लोहाघाट पाटी विकास खंड के राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षकों के रिक्त पदों क...
लोहाघाट : पाटी विकास खंड के राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षकों के रिक्त पदों को लेकर अभिभावकों व बच्चों ने धरना प्रदर्शन किया। जिसमें स्कूली बच्चों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच जिरह होने लगी। लंबे समय से छात्र छात्राएं व अभिभावक रिक्त चल रहे पदों को भरने की माग करते आ रहे है। लेकिन किसी ने समस्या का समाधान करने की जहमत नही समझी। मंगलवार को पाटी ब्लाक सभागार में तहसील दिवस का आयोजन हो रहा था इतने में स्कूली बच्चे अभिभावक नारेबाजी करते हुए पहुंच गए। अभिभावकों का कहना था कि पाटी ब्लाक मुख्यालय में एक मात्र विद्यालय और इसमें अध्ययन करने वाले चार सौ छात्र छात्राओं का शिक्षकों के अभाव में जीवन अंधकार मय हो रहा है। मौके पर पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी डीएस राजपूत ने समझाने का प्रयास किया मामला गरमाने लगाने। बाद में शीघ्र रिक्त पदों को भरने का आश्वासन देने के बाद मान गए। इस दौरान एसएमसी अध्यक्ष गोपाल राम सहित दर्जनों अभिभावक मौजूद थे।