RGA News, भोजीपुरा
भोजीपुरा:- साइना जन सेवा के सोजन से सैनिटरी पैड बैंक टीम के द्वारा महिलाओ एवं लड़कियों को पैड के प्रति जागरूक करके निशुल्क पैड वितरित किए पैड की विसेस्ताओ को बताया पैड इस्तमाल नहीं करने पर होने बाली अनेक प्रकार की संक्रमण भेंकर विमारिया होती है इन सभी बीमारियों के बारे में विस्तार से समझाया और बचाव करने का उपाय बताया 136 महिलाओ एवं लड़कियों को फिरी सैनिटरी पैड उपलब्ध कराए और सभी स्त्रियों का निशुल्क रिजीस्टेस्न करके पैड बैंक पासबुक उपलब्ध कराई संस्था अध्यक्ष एवं सदस्यों अमीन खान यस कीर्ति नसरीन बी हिमांशु गंवार पिंकी अर्शी खुसी राजपाल गुज्जर सभी ने बताया कि संस्था पिछले 8 वर्षों से कई सामाजिक मुद्दों पर कार्य कर रही है महिलाओ एवं लड़कियों की सुरक्षा स्वास्थ्य और स्वच्छता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ उनके उत्थान के हित में हर संभव सायता एवं मदात पिरदान की जा रही है (धन्यवाद)