RGA News, सिंहपुर अमेठी
सिंहपुर (अमेठी): बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए दर्जनों श्रद्धालुओं का जत्था जम्मू काश्मीर के लिए रवाना...
सिंहपुर (अमेठी): बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए दर्जनों श्रद्धालुओं का जत्था जम्मू काश्मीर के लिए रवाना हुआ। इससे पहले श्रद्धालु रामपुर पवारा स्थित दतहरेश्वर धाम पर एकत्र हुए और मंदिर में पूजा अर्चना की ।
क्षेत्र के सेमरौता, अहोरवा भवानी सहित कई गावों के चालीस भक्तों का जत्था बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए निकला। शिव मंदिर परिषर में बाबा अमरनाथ बफर् ानी सेवा समिति के सदस्यों ने अमर नाथ यात्रियों को अंग वस्त्र और दक्षिणा देकर विदा किया। वहा से गाजे बाजे एवं डीजे की धुन पर थिरकते हुए हर हर बम-बम, भूखे को अन्न प्यासे को पानी, जय हो बाबा अमरनाथ बफर् ानी जैसे भक्तिमय गगनभेदी नारों के बीच श्रद्धालुओं का जत्था अहोरवा भवानी पहुंचा। जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर जत्थे का स्वागत किया। इसके पश्चात जत्था निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहा ट्रेन से श्रद्धालुओं का समूह जम्मू कश्मीर स्थित बाबा बफर् ानी के दर्शन के लिए रवाना हुआ। जत्थे की अगुवाई संजय जायसवाल एवं राम प्रकाश प्रजापति ने की। बाबा अमर नाथ जाने वाले श्रद्धालुओं में राम बरन, राम प्रकाश, राहुल वैश्य, अनोज, विनोद वैश्य, राजा,मनोज, दिनेश बारी सहित लगभग चालीस भक्त शामिल रहे। इस अवसर पर श्रीकांत त्रिपाठी, राहुल पाठक, आनंद तिवारी अन्नू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।