
RGA News, रुड़की हरिद्वार
रुड़की मानवाधिकार संगठन ब्यूरो ने बुधवार को आयोजित बैठक में मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में नि...
रुड़की: मानवाधिकार संगठन ब्यूरो ने बुधवार को आयोजित बैठक में मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन पशु वधशाला का विरोध किया। उन्होंने निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग भी की।
बैठक में पूर्व भाजपा जिला महामंत्री गौरव गोयल ने स्लाटर हाउस का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि मानवीय हितों को मद्देनजर रखते हुए सरकार को चाहिए कि यहां पर बन रहे स्लाटर हाउस के निर्माण पर रोक लगाई जाए। भाजपा नेता नवीन कुमार जैन ने कहा कि सरकार को निर्माणाधीन स्लाटर हाउस को प्रतिबंधित करना चाहिए। मंगलौर के क्षेत्रीय विधायक को भी स्लाटर हाउस पर प्रतिबंध के लिए सक्रिय कदम उठाने चाहिए। इस मौके पर गोरखा समाज के पूर्व अध्यक्ष बुद्धि सिंह राणा, नीरज अग्रवाल, रजनीश गुप्ता, आदित्य शर्मा, गौरव मेंहदीरत्ता, अभिषेक सैनी, सुशील कश्यप, शुभम शर्मा, दीपक पांडे, अनूप शर्मा, नरेश शर्मा, सचिन वर्मा, नरेश कुमार, इमरान देशभक्त, सुबोध शर्मा, आस मोहम्मद आदि मौजूद रहे।