
RGA News, पीलीभीत
ससुरालियों के पड़ोस में रहने वाले प्रेम कुमार की शादी में अरविंद अपनी पत्नी और दो बच्चियों के साथ शामिल होने गए थे। ...
पूरनपुर/पीलीभीत-: पीलीभीत हाईवे पर बाइक पर सवार महिला को अचानक नींद की झपकी आ गई। वह चलती बाइक से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।
शाहजहांपुर जिले के खुटार थाना क्षेत्र के गांव महुआ पिमई निवासी अरविंद कुमार की शादी बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव पड़री निवासी सीमा (28) के साथ हुई थी। एक जुलाई को ससुरालियों के पड़ोस में रहने वाले प्रेम कुमार की शादी में अरविंद अपनी पत्नी और दो बच्चियों के साथ शामिल होने गए थे। गुरुवार को वह बाइक से घर लौट रहे थे। पूरनपुर नगर से दो किलोमीटर दूर पीलीभीत हाईवे पर स्थित गांव चांटफिरोजपुर के पास अचानक महिला को नींद की झपकी आ गई।
इससे वह गोद में लिए अपनी बेटी साक्षी (4) के साथ सड़क पर गिर गई। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। गनीमत रही कि साक्षी को चोट नहीं आई। राहगीरों की मदद से पहले हादसा स्थल के पास स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद महिला को सरकारी अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई।
एक बार किया था अगाह
अरविंद ने बताया कि सीमा को हादसे से कुछ देर पहले झपकी आई थी। इस पर उन्होंने आगाह करते हुए नींद आने पर बाइक रोकने की बात कही थी लेकिन सीमा ने अब नींद न आने की बात कहते हुए नजरअंदाज कर दिया। सीमा को क्या पता था कि दूसरी झपकी उसके लिए काल साबित होगी। अब आंख लगी तो दोबारा वह कभी नहीं जाग पाएगी। पति और दोनों मासूम बेटियों के विलाप से सभी की आंख नम हो गई।