![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News, बिहार दरभंगा
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में जल जागरण-जनक्रांति अभियान के तहत गुरुवार को पौधरोपण किया गया।...
दरभंगा । कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में जल जागरण-जनक्रांति अभियान के तहत गुरुवार को पौधरोपण किया गया। इसके साथ ही कैंपस में ग्रीन मिथिला क्लीन मिथिला का उद्घोष किया गया। कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा एवं फिल्मकार सह अंबेडकर संस्थान व मिथिला जल संरक्षण कमेटी के अध्यक्ष रवि के पटवा ने सामूहिक रुप से पौधरोपण किया। आंवला, अशोक, आम के 50 पौधे कैंपस में लगाए गए। कुलपति प्रो. झा ने कहा जल व पर्यावरण से जुड़ी मुहिम में वे हमेशा साथ हैं। इस कार्य के लिए रवि के पटवा के प्रयासों की सराहना की। रवि के पटवा ने कहा कि हमारे ग्रीन मिथिला-क्लिन मिथिला का उद्देश्य समस्त मिथिला को नजीर के रूप मे विश्व पटल पर लाना है, जिससे पूरी दुनिया प्रेरित हो। इस भीषण जलसंकट का स्थायी निदान करके रहेंगे। जलसंकट के निदान में डीएम, डीडीसी व सिटी एसपी के योगदानों की चर्चा करते हुए आभार जताया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के एनएसएस अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार चौधरी, सह अधिकारी डॉ. सत्यवान कुमार, आरके दत्ता, हीरा गुप्ता, फूलदेव झा, प्रवीण कुमार, मनोज चौधरी, राजवीर यादव, राजेश कुमार एवं अन्य लोग मौजूद रहे।