अमेरिकी सेना के मेजर से ताज पर बदसलूकी, मामले, मामला गरमाया तो हुआ समझोता

Praveen Upadhayay's picture

RGA News, आगरा

मेजर ने पर्यटन थाने में की दो फोटोग्राफरों की नामजद शिकायत। फोटोग्राफरों ने गाइड के खिलाफ संरक्षण सहायक को दिया ज्ञापन। ...

आगरा:- ताजमहल में कमीशनखोरी के खेल से गुरुवार को ताजनगरी शर्मसार हो उठी। ताज घूमने आए अमेरिकी सेना के मेजर ने फोटोग्राफरों द्वारा स्मारक में बदसलूकी करने की शिकायत पर्यटन पुलिस से की। वहीं, फोटोग्राफरों ने गाइड द्वारा कमीशन की मांग और झूठी शिकायत कराने का ज्ञापन सौंपा। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गयाा

अमेरिकी पर्यटक मेजर क्रिस्टोफर जेन अपने परिवार के साथ गुरुवार सुबह 7:30 बजे ताजमहल पहुंचे थे। उन्होंने सीओ ताज सुरक्षा मोहसिन खान से फोटोग्राफरों द्वारा बदसलूकी करने की लिखित शिकायत की। शिकायत के अनुसार क्रिस्टोफर पश्चिमी गेट से स्मारक पहुंचे थे। छोटी बेटी को गर्मी लगने पर उन्होंने गाइड को जल्दी घुमाने को कहा था। इसी बीच दो फोटोग्राफर आकाश और राजन उनके पास आए और फोटो खिंचाने को दवाब बनाने लगे। इन्कार करने पर गाइड और फोटोग्राफर ने उनसे बदसलूकी की। उधर, इस मामले में भारतीय पुरातत्व स्मारक फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने ताजमहल के संरक्षण सहायक अंकित नामदेव को ज्ञापन सौंपा है। एसोसिएशन ने गाइड असद आलम को सवालों के घेरे में खड़ा किया। उनके अनुसार फोटोग्राफरों ने परिवार से फोटो खिंचाने का आग्रह किया था। गाइड ने 60 फीसद कमीशन देने पर फोटो खींचने देने की बात कही। परिवार फोटो खिंचाने पर राजी था। गाइड ने जबरदस्ती करने पर पर्यटक से शिकायत कराने की बात कही। फोटोग्राफरों ने गाइड पर उन्हें परेशान करने, स्वयं को सेना की वीआइपी घुमाने वाला गाइड बताकर धमकाने, दो पुलिसकर्मियों को साथ लेकर फोरकोर्ट में आने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं।

इंस्पेक्टर पर्यटन दिनेश कुमार ने बताया कि पर्यटक से बदसलूकी नहीं हुई थी। गाइड और फोटोग्राफर में आपस में कहासुनी हुई थी। दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।

बाहर से बुला लिया था फोटोग्राफर

इस वाकये में स्मारक के बाहर से दूसरे लाइसेंसी फोटोग्राफर आकाश राठौर को अमेरिकी परिवार द्वारा बुलाने की बात भी सामने आई है। उसने परिवार के 100 फोटो खींच दिए थे, जबकि पर्यटक 20 फोटो लेना चाहते थे। इस पर भी कहासुनी हुई। स्मारक के अंदर काम करने वाले फोटोग्राफरों ने अपना नंबर होने की बात कही थी।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.