
RGA News, बरेली
बुधवार रात को दोनों हाथी वहां से चलकर मीरगंज तहसील के गांव परचई के बाग में पहुंच गए। लोकेशन लेते हुए वन विभाग की टीम भी वहां पहुंच गई।...
बरेली-: मंडल के तीन जिले इन दिनों जंगली जानवरों के खौफ में हैं। शाहजहांपुर और पीलीभीत में तेंदुआ ने हमला कर दिया, जबकि बरेली में नेपाली हाथी हमलावर हैं लेकिन तीनों जगह वन विभाग की टीमें खाली हाथ हैं। न तो दोनों तेंदुए पकड़े जा सके हैं, न ही दोनों हाथियों को जंगल की ओर वापस लौटाने में कामयाबी मिल सकी है।
शाही में हाथियों का डेरा, भीड़ को एक किमी तक दौड़ाया
पीलीभीत के रास्ते जिले के जंगलों तक पहुंचे नेपाली हाथियों ने अब मीरगंज तहसील क्षेत्र में डेरा जमा लिया। उनकी निगरानी के लिए 12 जिलों की टीमें भी क्षेत्र में हैं। दोपहर को हाथियों को वहां से हांकने की कोशिश की गई तो वे हमलावर होने लगे। ग्रामीणों के पीछे पड़ गए। एक किमी तक दौड़ाया। इससे पहले जगदीशपुर में फसल उजाड़ दी।
नेपाल की शुक्ला फांटा सेंचुरी से दोनों हाथी पीलीभीत के लग्गा-बग्गा क्षेत्र में पहुंचे, इसके बाद रास्ता भटक गए। बुधवार को बहेड़ी के तिगड़ी गांव में वन्य कर्मियों ने रास्ता रोकने की कोशिश की तो हाथी ने वन रक्षक हेमंत को पटककर मार डाला था। बुधवार रात को दोनों हाथी वहां से चलकर मीरगंज तहसील के गांव परचई के बाग में पहुंच गए। लोकेशन लेते हुए वन विभाग की टीम भी वहां पहुंच गई। जोकि वहीं डेरा जमाए है।