प्रधानमंत्री ने कहा देश पहले भी चला और आगे भी बढ़ा, लेकिन अब न्यू इंडिया दौड़ने को बेताब

Praveen Upadhayay's picture

RGA News, वाराणसी

करीब चार घंटा के प्रवास में पीएम मोदी वाराणसी से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। ...

वाराणसी:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पौधरोपण के बाद भाजपा के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान का आगाज किया। उन्होंने टोल फ्री नम्बर से शुरू इस सदस्यता अभियान के दौरान पांच सदस्यों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। 

पीएम मोदी से भाजपा के संगठन से जुड़े लोगों के साथ ही हजारों के समूह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का कल बजट जारी किया गया। बजट के बाद सभी को हमारी मंशा स्पष्ट हो गई होगी। हमारा देश तो पहले भी चला और आगे भी बढा, लेकिन अब न्यू इंडिया दौडऩे को बेताब है। इसी को लेकर हमारी तैयारी है। पांच ट्रिलियन इकॉनमी को देश कैसे पा सकता है इसकी दिशा हमने दिखाई है। उन्होंने कहा इस अभियान पर मैं आपसे बात करना चाहता हूं।

भाइयों कल आपने बजट में एक बात सुनी और पढ़ी होगी। एक शब्द गूंज रहा है। हर कोई बोलना शुरू किया है। पांच ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी। आखिर इस लक्ष्य का मतलब क्या है। लोगों का इससे क्या लेना देना है। इसके बारे में जानना जरूर है कि क्योंकि कुछ लोग हैं जो हमारे सामर्थ्य पर शक कर रहे हैं। वह कह रहे हैं कि भारत के लिए यह लक्ष्य पाना मुश्किल है। आशा और निराशा में उलझे लोगों तक अपने भाव पहुंचाना चाहता हूं। 

उन्होंने कहा कि आखिर फाइव ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य का मतलब क्या है, एक आम भारतीय की जिंदगी का इससे क्या लेना-देना है। यह आपके लिए, सबके लिए जानना बहुत जरूरी है। अंग्रेजी में एक कहावत होती है कि साइज ऑफ केक मैटर्स यानि जितना बड़ा केक होगा उसका उतना ही बड़ा हिस्सा लोगों को मिलेगा। इसी कारण हमने भारत की अर्थव्यवस्था को फाइव ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने पर जोर दिया है। इसमें बात होगी हौंसले की, नई संभावनाओं की, विकास के यज्ञ की, मां भारती की सेवा की और न्यू इंडिया के सपने की। उन्होंने कहा कि सपने बहुत हद तक फाइव ट्रिलियन इकॉनमी के लक्ष्य से जुड़े हुए हैं। आज जितने भी विकसित देश हैं, उनमें ज्यादातर के इतिहास को देखें, तो एक समय में वहां भी प्रति व्यक्ति आय बहुत ज्यादा नहीं होती थी लेकिन इन देशों के इतिहास में, एक दौर ऐसा आया, जब कुछ ही समय में प्रति व्यक्ति आय ने जबरदस्त छलांग लगाई। यही वो समय था, जब वो देश विकासशील से विकसित यानि डेवेलपिंग से डेवलप्ड की श्रेणी में आ गए। जब किसी भी देश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ती है तो वो खरीद की क्षमता बढ़ाती है। खरीद की क्षमता बढ़ती है तो डिमांड बढ़ती है डिमांड बढ़ती है तो सामान का उत्पादन बढ़ता है, सेवा का विस्तार होता है और इसी क्रम में रोजगार के नए अवसर बनते हैं। यही प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि, उस परिवार की बचत या सेविंग को भी बढ़ाती है।

उन्होंने कहा कि आज मुझे काशी से भाजपा सदस्यता अभियान को आरंभ करने का अवसर मिला। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन के अवसर पर इस कार्यक्रम का आरंभ होना सोने पर सुहागा है। उनके सपनों को हम पूरा कर सकें। इस आशा के साथ हम उन्हें नमन करते हैं। सदस्यता अभियान का यह कार्यक्रम हमारी काशी में हो रहा है। एक सफल सदस्यता अभियान के लिए काशी के लोगों को शुभकामनाए। शास्त्री जी की मूर्ति का अनावरण फिर पौधरोपण का अभियान भी आज आरंभ हुआ। मैं भी उसका हिस्सा बना हूं।

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने पांच लोगों को सदस्यता दिलाई। बीजेपी की सदस्यता के लिए टोल फ्री नंबर-8980808080 का भी शुभारंभ किया गया है।उन्होंने कहा कि अब से कुछ देर पहले मुझे एयरपोर्ट पर स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा का अनावरण करने का सौभाग्य मिला। यहां पर उसके साथ ही वृक्षारोपण का एक बहुत बड़ा अभियान जो आदरणीय योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शुरू हुआ है, उसका भी मैं हिस्सा बना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के टोल फ्री नंबर 8980808080 की लॉन्चिग की। इसके साथ ही पांच लोगों से टोल फ्री नंबर पर पर मिस कॉल करवा कर नए सदस्य के तौर पर भाजपा में शामिल कराया गया। इन सभी नए सदस्यों को सदस्यता का प्रतीक प्रमाण पत्र सौंपा गया।

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय व भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पौधरोपण अभियान शुरू करने के बाद अब यहां दीनदयाल हस्तकला संकुल पहुंचे। पीएम ने दीप प्रज्ज्वलन कर आयोजन की शुरुआत की। भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सदस्यता अभियान में पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हर्ष का विषय ये है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मूल में संगठन है और संगठन को लेकर उन्होंने अपना जीवन व्यतीत किया है। इसके लिए मैं विशेषकर उनका अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी अपनी कर्मस्थली से भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे।

साल 2000 से पहले संगठन का कोई ऐसा कार्यकर्ता नहीं होगा, जिसका आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी से परिचय न हो। आपको ये जानकर खुशी होगी कि जब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को ये संदेश मिला था कि आपको गुजरात का मुख्यमंत्री पद संभालना है, तो उस वक़्त नरेन्द्र मोदी जी उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में संगठन का काम कर रहे थे। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ तथा भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने सदस्यता अभियान समारोह में पीएम मोदी का स्वागत किया।

यहां पर आज पीएम मोदी भाजपा के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। भाजपा का देश में 11 करोड़ सदस्यों वाले संगठन का कुनबा 20 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य है। करीब चार घंटा के प्रवास में पीएम मोदी वाराणसी से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर मोदी न सिर्फ संगठन को नई ऊर्जा देंगे बल्कि बजट के माध्यम से नए भारत की संकल्पना को लेकर उद्बोधन भी करेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी हरहुआ कन्या विद्यालय पहुंचे। जहां आनंद कानन वाटिका में पौधरोपण कर अपने संसदीय क्षेत्र के लिए 27 लाख पौधरोपण अभियान की शुरुआत करेंगे। पीएम मंत्रोच्चार के बीच पूजन के साथ आनंद कानन वाटिका के लिए पौधरोपण के तहत पीपल लगाएंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर शास्‍त्री जी की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा के अनावरण के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नडडा और प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय मौजूद रहे। इस दौरान लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र अनिल शास्त्री और सुनील शास्त्री भी मौजूद रहे।

लंबे समय से शास्त्री जी के गृह जनपद में उनके नाम से बने एयरपोर्ट पर उनकी प्रतिमा लगाने की मांग उठती रही है। प्रतिमा के अनावरण के बाद पीएम शहर में अन्य गतिविधियों के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री मोदी अपनी काशी को पर्यावरण की सबसे बड़ी सौगात दी तो भाजपा को कुनबा बढ़ाने की जिम्मेदारी भी सौंपेंगे।

पीएम काशी में 27 लाख पौधरोपण अभियान की शुरुआत करने के बाद संगठन के देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे।  वाराणसी में यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा। पीएम नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार विकास की योजनाओं को गति देने के लिए अपनीे संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं।

दीनदयाल हस्तकला संकुल, बड़ालालपुर में पीएम मोदी भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। सदस्यता अभियान के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व होगा। साथ ही संसदीय क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों को भी इस मौके पर आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर पीएम संकुल में उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। 

मोदी की सुरक्षा को लेकर सेना की तीनों विंग के साथ ही सेंट्रल व स्टेट की सुरक्षा- खुफिया एजेंसियों ने कमान संभाल ली है। पीएम के वाराणसी में प्रवास के दौरान नगर में ड्रोन कैमरों की उड़ान पर रोक लगा दी गई है। मान महल स्थित वर्चुअल म्युजियम का औपचारिक शुभारंभ करने पीएम मोदी जब दशाश्वमेध पहुंचेंगे तब गंगा में आसपास नौका संचालन पर भी रोक रहेगी।

वाराणसी में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय आज सुबह एयरपोर्ट पहुंचे। सभी कार्यक्रम के बाद दोपहर में ही प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री ने 27 मई को अपने चुनाव क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद करने के लिए वाराणसी का दौरा किया। उन्होंने 4.79 लाख मतों के भारी अंतर से राष्ट्रीय चुनाव जीता था। उन्होंने न केवल अपनी सीट बरकरार रखी, बल्कि 2014 की तुलना में उनकी जीत का अंतर लगभग एक लाख वोटों से बढ़ गया, जब उन्होंने आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को तीन लाख से अधिक मतों से हराया।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.