मैनपुरी सामूहिक दुष्‍कर्म कांड: थाना प्रभारी और आरक्षी को आइजी ने किया निलंबित 

Praveen Upadhayay's picture

RGA News, आगरा

मैनपुरी की जीटी रोड पर कार में पांच घंटे तक दुष्कर्म करते रहे तीन लुटेरे। थाने में पति को पीटती रही पुलिस। ...

आगरा:- मैनपुरी के कुरावली क्षेत्र में जीटी रोड पर महिला के साथ लूट के बाद अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर पुलिस को दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। विभाग के आलाधिकारी भी जांच प्रकरण को लेकर लगातार जानकारी ले रहे है। रविवार सुबह आईजी आगरा ए सतीश गणेश ने मैनपुरी पहुंच जल्द पर्दाफाश के निर्देश दिए। इसके अलावा आइजी के निर्देश पर मामले में असंवदेनशीलता बरतने वाले थाना प्रभारी बिछवां और उनके हमराह आरक्षी कृष्णवीर सिंह व क्षत्रपति सिंह को निलंबित कर दिया गया है

शनिवार को मामला सामने आने के बाद देर रात आइजी ए सतीश गणेश ने मैनपुरी पहुं कर घटना की जानकारी ली। फिर एटा चल गए। आधी रात को मैनपुरी वापस आकर फिर से कुरावली की घटना को लेकर अधिकारियों से बातचीत की। रविवार सुबह पत्रकारों ने बातचीत करने की कोशिश की तो आइजी ने कहा कि घटना को लेकर कार्रवाई की जानकारी पुलिस अधीक्षक द्वारा दी जाएगी। वहीं पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय घटना को लेकर लगातार टीमों के संपर्क में है। रविवार सुबह जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ उन्होंने बैठक की। हालांकि अब तक कोई ठोस सुराग पुलिस को नहीं मिला है।

ये था पूरा मामला 

शासन के सख्त तेवर के बावजूद पुलिस अपना रवैया बदलने को तैयार नहीं है। शुक्रवार रात उसके एक कारनामे ने तो पुलिस की पूरी कार्यप्रणाली को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया। यहां बदमाशों ने जीटी रोड पर दंपती से लूटपाट की। फिर महिला को अगवा कर चलती कार में रात भर सामूहिक दुष्कर्म किया और अचेतावस्था में एटा क्षेत्र में फेंक गए। पीड़ित पति की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश के बजाय उसको ही बेरहमी से पीटा और हवालात में डाल दिया। शनिवार सुबह पीड़ित महिला ने थाने पहुंच हकीकत बताई तो मामले को दबाने की कोशिश की गई। मीडिया के सक्रिय होने पर अफसरों की नींद टूटी। लापरवाही के आरोपित बिछवां थानाध्यक्ष को शनिवार को लाइन हाजिर कर दिया गया था, जिन्‍हें रविवार को आइजी के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया। 

औरैया निवासी युवक बुलंदशहर के सिकंद्राबाद में परिवार के साथ रहकर नौकरी करता है। युवक पत्नी के साथ बाइक से शुक्रवार शाम बहन के यहां जा रहा था। रात 10 बजे जीटी रोड पर जुन्हैसा मोड़ पर ईको सवार बदमाशों ने बाइक रुकवा ली। तमंचे के बल पर दंपती को लूटने के बाद महिला को कार में डाल ले गए। बाइक की चाबी भी छीन ली। मोबाइल पत्नी के पास होने के कारण युवक कुछ दूरी पर सड़क किनारे खड़े डंफर के चालक के पास पहुंचा और उसके मोबाइल से 100 नंबर पर फोन करवाया। परिजनों को भी सूचना दी। रात करीब 12:30 बजे पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। बदमाशों की तलाश करने के स्थान पर हत्या कर पत्नी की लाश गायब करने का आरोप लगा युवक की ही पिटाई शुरू कर दी। थाने लाकर डंडों से पीटा। जबकि युवक पत्नी को तलाशने की गुहार लगाता रहा, लेकिन पुलिस ने उसे रातभर हवालात में बंद रखा। उधर, तड़के 3:30 बजे बदमाशों ने पीड़ित महिला को एटा क्षेत्र में सड़क किनारे फेंक दिया। होश आने पर उसने फोन से परिजनों को बताया कि तीन बदमाशों ने पांच घंटे तक उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। बस में सवार हो वह थाना कुरावली पहुंची। कुरावली पुलिस ने बिछवां थाने में मामले की जानकारी दी। इस पर पुलिस पति को कुरावली थाने ले आई। शनिवार दोपहर तक मामले को दबाने की कवायद चलती रही। परिजनों के हंगामे पर मीडिया और पुलिस अधिकारी भी थाने पहुंच गए।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.