कार्यकर्ताओं के उत्साह से ठहरे पीएम मोदी के शब्द, बोले- बहुत उत्साहित लग रहे हैं, कार्यकर्ता

Praveen Upadhayay's picture

RGA News, वाराणसी

बड़ा लालपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में शनिवार को आयोजित भाजपा के सदस्यता अभियान समारोह में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बन रहा था। ...

वाराणसी:- बड़ा लालपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में शनिवार को आयोजित भाजपा के सदस्यता अभियान समारोह में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बन रहा था। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन चल रहा था तो कुछ उत्साही कार्यकर्ताओं की नारेबाजी से पीएम के शब्द ठहर गए। संबोधन रोक कर पीएम कार्यकर्ताओं को एकटक देखने लगे। बोले- बहुत उत्साहित कार्यकर्ता लग रहे हैं। इसके बाद ठहाकों से पूरा सभागार गूंज उठा।

पीएम के संबोधन के दौरान कई बार जय श्रीराम, हर-हर महादेव, भारत माता की जय के नारे लगते रहे। पीएम मोदी ने भी दो बार हर-हर महादेव का उद्घोष किया। हस्तकला संकुल के बाहर भी नारेबाजी होती रही। ढोल-नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ताओं ने संगठन पर्व मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सदस्यता समारोह में कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान, राज्यमंत्री अनिल राजभर, डा. नीलकंठ तिवारी, महापौर मृदुला जायसवाल, विधायक रवींद्र जायसवाल, सौरभ श्रीवास्तव, अवधेश सिंह, सुरेंद्र नारायण सिंह, सुशील सिंह, नीलरतन पटेल सहित विद्यासागर राय, रचना अग्रवाल, मनोज भारद्वाज, प्रवीण सिंह गौतम, चेतनारायण सिंह, केदार सिंह, अशोक धवन, मनीष कपूर, रामगोपाल मोहले, सुभाष चंद्र गुप्त, धर्मेंद्र सिंह, अशोक चौरसिया, अशोक तिवारी, नवरतन राठी, शिवशरण पाठक, आरपी कुशवाहा, जयनाथ मिश्रा, मीना चौबे, आलोक श्रीवास्तव, जगदीश त्रिपाठी, श्रीनिकेतन मिश्रा, जेएन रघुवंशी आदि मौजूद थे।

पीएम ने वयोवृद्ध नेता का किया सम्मान: सदस्यता समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वयोवृद्ध नेता बैजनाथ को सम्मानित किया। उनको स्मृति चिन्ह व दुपट्टा दिया। बैजनाथ जनसंघ काल के वरिष्ठ नेता हैं।

संकुल में बने 275 सदस्य : सदस्यता अभियान के दौरान पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल में चार स्टाल लगाए गए थे जहां पर मिस्ड काल, नमो एप व फार्म से सदस्य बनाए जा रहे थे। देर शाम तक कुल 275 लोगों ने सदस्यता ग्रहण की।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.