बुरहान वानी की बरसी पर 8 जुलाई को बंद रहेगी कश्मीर घाटी, जेआरएल ने की घोषणा 

Praveen Upadhayay's picture

जेआरएल ने सभी कश्मीर वासियों को बंद का समर्थन करने की अपील की। ...

RGA News, श्रीनगर

श्रीनगर:- आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की तीसरी बरसी पर ज्वाइंट रजिस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल) ने 8 जुलाई सोमवार को कश्मीर बंद की घोषणा की है। जेआरएल ने घाटी से लोगों से बंद का समर्थन करते हुए बुरहान वानी, उसके सहयोगियों और 2016 में हिंसक घटनाओं में मारे गए 126 लोगों को याद करने की भी अपील की है।

जेआरएल ने कहा कि कश्मीर के लोगों को अपनी युवा पीढ़ी को खोने का एहसास है। वे लोग भी खून-खराबा नहीं बल्कि कश्मीर का शांतिपूर्ण ढंग से हल चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर के युवा मौजूदा स्थिति से काफी निराश हैं। सरकार को इस समस्या का बेहतर समाधान ढूंढना चाहिए जिससे यहां के युवाओं को आतंकवाद का रास्ता अपनाने को मजबूर न होना पड़े। जेआरएल ने सभी कश्मीर वासियों को बंद का समर्थन करने की अपील की। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.