RGA News, पालमपुर
पिछले दो दिनों से शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर परिषद के सभी वार्ड में शुक्रवार को भी सफाई अभियान जारी रहा।...
पालमपुर : पिछले दो दिन से शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर परिषद के सभी वार्ड में शुक्रवार को भी सफाई अभियान जारी रहा। इसमें नप के कर्मियों ने शहर की नालियों में उगी झाडियों एवं गलियों की सफाई की। वीरवार से शुरू अभियान के प्रारंभ में नगर परिषद अध्यक्ष राधा सूद एवं कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद के सफाई में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित किया, वहीं अन्य सभी कर्मियों को टी-शर्ट बांट कर उनका उत्साह बढ़ाया। नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि नगर परिषद में छह स्थायी सफाई कर्मचारियों सहित लगभग 22 कर्मचारी तैनात हैं। नगर परिषद को डंपर मुक्त करने के बाद घरों से कूड़ा एकत्रित किया जा रहा हैं। इससे परिषद क्षेत्र में स्वच्छता को स्तर ऊंचा हुआ है वहीं निकटवर्ती पंचायतों के नगर परिषद क्षेत्र में आने वाले कचरे से भी निजात मिली है। डंपर मुक्त नगर परिषद पालमपुर में अब कहीं भी कूड़ा नहीं है व पूर्व में फेंके गए कूड़े को भी समय-समय पर उठाने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। ललित कुमार ने बताया कि नगर परिषद ने निर्णय लिया है कि नगर परिषद क्षेत्र में कचरा फैलाने वालों का जुर्माना किया जा रहा है, वहीं इसकी सूचना देने वाले व्यक्ति को नाम गुप्त रखते हुए जुर्माना की राशि का कुछ अंश बतौर इनाम भी दिए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने शहर की जनता को आह्वान किया कि नगर परिषद क्षेत्र में कचरा फैलाने वालों की सूचना प्रशासन को देकर इनाम राशि का हकदार बनें। उन्होंने बताया कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद लगातार प्रयास कर रही है वहीं लोगों से भी सहयोग अपेक्षित है।