RGA News, हरिद्वार रुड़की
रुड़की मोहम्मदपुर मोहनपुरा गांव में जल निकासी ना होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्या...
रुड़की: मोहम्मदपुर मोहनपुरा गांव में जल निकासी न होने से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने चेताया कि यदि उनकी समस्या का हल नहीं हुआ तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा।
मोहम्मदपुर मोहनपुरा गांव में काफी समय से जल निकासी की समस्या बनी हुई है। जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस जाता है, साथ ही बच्चे स्कूल तक नहीं जा पाते हैं। इतना ही नहीं बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार वह ब्लाक मुख्यालय से लेकर तहसील मुख्यालय तक शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वह राजमार्ग जाम करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। ग्रामीणों ने इस संबंध में ज्ञापन जिलाधिकारी को भी भेजा है। इसमें अनुज प्रजापति, सचिन, सुशांत राकेश, प्रकाश चौधरी, सुरेश, ममता, रेनू आदि मौजूद रहे।