![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News, लोहाघाट चंपावत
संवाद सहयोगी लोहाघाट गर्मी व मानसून के मौसम को देखते हुए नगर पंचायत ने नगर के विभिन्न वाड...
लोहाघाट : गर्मी व मानसून के मौसम को देखते हुए नगर पंचायत ने नगर के विभिन्न वार्डों में सफाई अभियान तेज कर दिया है। इसके तहत जहा वषरें से बंद पड़ी नालियों से जमा कचरे का निस्तारण किया जा रहा है। वहीं रास्ते के इर्द गिर्द उगी झाड़ियों का भी कटान किया जा रहा है। इन दिनों नगर के सभी वार्डो की नालियों में महीनों से एकत्रित कूड़े कचरे का निस्तारण कर उसमें कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। रविवार को पिथौरागढ़ मोटर मार्ग में कई सालों से बंद पड़ी नालियों की सफाई कर कूडे़ का निस्तारण किया। नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने नगर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए लोगों से घरों का कूड़ा नियत स्थानों पर फेंकने की अपील की है। ईओ कमल कुमार में लोगों से अभियान में सहयोग करने की अपील की है।